Ram Charan Birthday : राम चरण को मिला बड़ा तोहफा, हैरान हुए फैंस

नाटू-नाटू स्टार राम चरण (Ram Charan) अब हर किसी के पसंदीदा बन गए हैं. आज एक्टर अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर कोई एक्टर को शुभकामनाएं भेज रहा है. जन्मदिन के खास मौके पर एक्टर की अगली फिल्म का नाम सामने आया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
343049

Ram Charan( Photo Credit : Social Media)

Ram Charan Birthday : नाटू-नाटू स्टार राम चरण (Ram Charan) अब हर किसी के पसंदीदा बन गए हैं. आज एक्टर अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर कोई एक्टर को शुभकामनाएं भेज रहा है. जन्मदिन के खास मौके पर एक्टर की अगली फिल्म का नाम सामने आया है, जिसकी वजह से उनके फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं. दरअसल, राम चरण की अगली फिल्म प्रोडक्शन नंबर: 01 है, जिसका निर्देशन बुची बाबू सना (Buchi Babu Sana) करने जा रहे हैं. निर्देशक ने ट्विटर पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर साझा करते हुए राम चरण को बधाई दी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. इसके अलावा, राम चरण वर्तमान में अपनी अगली फिल्म गेम चेंजर में व्यस्त हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Anshula Kapoor Post : अर्जुन कपूर की बहन पर चढ़ा प्यार का बुखार, मालदीव में बॉयफ्रेंड संग की हदें पार

राम चरण ने बदला फिल्म का नाम -

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में राम चरण (Ram Charan) ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म का टाइटल साझा करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनकी नई फिल्म का नाम गेम चेंजर है. हालांकि पहले इस फिल्म का नाम RC 15 था. गेम चेंजर शंकर की पहली तेलुगू फिल्म है. फिल्म की कहानी कार्तिक सुब्बाराज द्वारा लिखी गई है और थमन एस द्वारा म्यूजिक दिया गया है. 

कियारा आडवाणी और राम चरण के अलावा, फिल्म में अंजलि, एसजे सूर्या, जयराम, सुनील, श्रीकांत, नवीन चंद्र, नासर, समुथिरकानी और रघु बाबू भी हैं. फिल्म में राम चरण फिल्म दोहरी भूमिका निभाएंगे. फिल्मी करियर से हटकर बात करें तो, अभिनेता पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगे, जो उनके चाहने वालों के लिए बड़ा तोहफा है. 

यह भी पढ़ें : प्रियंका अब एकेडमी ऑफ मोशन पिक्च र्स आर्ट्स एंड साइंसेज की अभिनेता शाखा की कार्यकारी समिति में कार्यरत

Source : News Nation Bureau

ram charan first look in production no 01 Production No 01 Buchi Babu Sana RRR Ram Charan Ram Charan birthday
      
Advertisment