साउथ के स्टार राम चरण तो दिल जीतने में माहिर हैं ही उनका पेट डॉग राइम भी वैसा ही है. उसने हाल में जो एयरपोर्ट पर किया उसे देखकर राम चरण तो खुश हुए है...यह वीडियो देखकर पब्लिक भी राम चरण की तारीफ किए बिना नहीं रह पा रही. यह वीडियो मशहूर पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में आप देखेंगे कि राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे. इतने में राइम की नजर उन पर पड़ती है और तेजी से उनकी तरफ दौड़ता है. राइम को देख राम चरण भी खुश होते हुए नीचे झुकते हैं और उसे गोद में उठा लेते हैं. राम की गोद में आते ही राइम की एक्साइटमेंट देखने लायक है. उसकी एक नजर राम पर है तो दूसरी उपासना पर. थोड़ी देर बाद उपासना उसे पकड़ती हैं. उससे मिलने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ नजर आ रही है.
Advertisment
सोशल मीडिया वाले हुए राइम के फैन
जिया ने लिखा, क्या प्यारा है राइम. सुकन्या, राइम बहुत ही प्यारा है...इसने अपने प्यार से पूरी लाइम लाइट छीन ली. इशिका ने लिखा, राम चरण बेहद प्यारे इंसान हैं. उनका व्यवहार उनके राइम के व्यवहार में झलक रहा है. सुनैना ने इस वीडियो के लिए विरल को थैंक्यू कहा कि इतना प्यारा मोमेंट कैप्चर किया. 9 घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं.
राम चरण बहुत जल्द ही RC 16 और Game Changer पर काम शरू करेंगे. ये दोनों ही तेलुगू फिल्में होंगी. इसके अलावा राम चरण ने सलमान खान की फिल्म Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jann के एक गाने में कैमियो किया है. राम चरण के कैमियो ने पूरे गाने में जान डाल दी. वह सलमान के साथ अपने ऑस्कर विनिंग गाने Natu Natu के स्टेप करते दिखे. आप भी देखें मजेदार वीडियो.