/newsnation/media/post_attachments/images/2024/06/10/pm-modi-ram-charan-48.jpg)
Ram Charan congratulated PM Modi( Photo Credit : file photo)
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. एक्टर इस समय अपने चाचा पद्म विभूषण चिरंजीवी के भाई पवन कल्याण के 2024 के लोकसभा चुनाव में पीतमपुरा निर्वाचन क्षेत्र से जीतने का जश्न मना रहे हैं. हाल ही में राम चरण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए शपथ लेने की बधाई दी है. अपनी शुभकामनाएं शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि भारत के प्रिय प्रधानमंत्री जी और एनडीए को अपने ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के लिए बधाई.
Congratulations to India’s beloved Prime Minister @narendramodi Ji and #NDAGovernment commencing your historic third term. Looking forward to a more prosperous India under your reign. Jai Hind#Narendramodi#PMOath#ModiCabinetpic.twitter.com/OAKzJZU0BS
— Ram Charan (@AlwaysRamCharan) June 10, 2024
बता दें, 10 जून को राम चरण ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण समारोह की एक शानदार तस्वीर शेयर की और लिखा, भारत के प्रिय प्रधानमंत्री जी और एनडीए को अपने ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल की शुरुआत के लिए बधाई. आपके शासनकाल में और अधिक समृद्ध भारत की आशा है. जय हिंद.
Source : News Nation Bureau