logo-image

Ram Charan Daughter: राम चरण और उपासना की बेटी का हुआ नामकरण, दादा चिरंजीवी ने बताया नाम का मतलब

सुपरस्टार चिरंजीवी यानी बच्चे के दादा ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी शेयर की है. चिरंजीवी ने नामकरण समारोह से परिवार की एक तस्वीर साझा की

Updated on: 30 Jun 2023, 05:39 PM

नई दिल्ली:

साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan)  और उनकी पत्नी उपसना (Upasana) के घर में हाल ही में नन्ही परी ने जन्म लिया है, जब से इस बच्ची का जन्म हुआ है, तब से फैंस इसका नाम जानने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं आज उनका ये इंतजार भी खत्म हुआ बच्ची का मां उपासना कोनिडेला (Upasana  Konidela) ने बच्ची का नाम रिवील कर दिया है और इंस्टाग्राम पर नामकरण सेरेमनी की फोटोज भी शेयर की हैं. 

सुपरस्टार चिरंजीवी यानी बच्चे के दादा ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी शेयर की है. चिरंजीवी ने नामकरण समारोह से परिवार की एक तस्वीर साझा की. उन्होंने बच्चे का चेहरा दिखाए बिना लिखा, "और बच्चे का नाम 'क्लिन कारा कोनिडेला' है." उन्होंने आगे बताया, "ललिता सहस्रनाम नाम से लिया गया.. 'क्लिं कारा' प्रकृति के अवतार का प्रतिनिधित्व करता है.. दिव्य मां 'शक्ति' की सर्वोच्च शक्ति को समाहित करता है.. और इसमें एक शक्तिशाली रिंग और अलग तरह का वाइब्रेशन है. हर तरफ से परिवार के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "उनकी खुशी अनमोल है." “इतना सुंदर नाम,” '

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Upasana Kamineni Konidela (@upasanakaminenikonidela)

दिसंबर में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान

परिवार द्वारा साझा किए गए एक अन्य नोट में लिखा है, “चेंचू आदिवासी देवी-ब्रह्मराम्बा देवी के आशीर्वाद से. हम अपनी प्यारी पोती क्लिन कारा कोनिडेला का परिचय कराते हैं. ललिता सहस्रनाम से लिया गया यह नाम एक परिवर्तनकारी, प्यूरिफाइंग एनर्जी का प्रतीक है जो आध्यात्मिक जागृति लाता है. ढेर सारा प्यार. सुरेखा चिरंजीवी शोभना अनिल.”वहीं उपासना और चिरंजवी के रिश्ते की अगर बात करें  तो दोनों राम और उपासना 14 जून 2012 को शादी के बंधन में बंधे. दोनों ने दिसंबर 2022 में अपनी पहली प्रेग्ननेंसी का ऐलान किया. उन्होंने 20 जून को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उपासना ने बाद में इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी और राम के साथ एक तस्वीर साझा की और फैंस को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया.