राम चरण-अरविंद स्वामी फिर आ सकते हैं साथ

राम चरण ने बताया कि वह किसी फिल्म के बारे में मणिरत्नम से बातचीत कर रहे हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
राम चरण-अरविंद स्वामी फिर आ सकते हैं साथ

राम चरण

वर्ष 2016 की तेलुगू फिल्म 'ध्रुव' में साथ धमाल मचा चुके अभिनेता राम चरण, अरविंद स्वामी एक बार फिर मशहूर फिल्म निर्माता मणिरत्नम की आगामी द्विभाषी फिल्म में साथ काम कर सकते हैं। राम चरण ने बताया कि वह किसी फिल्म के बारे में मणिरत्नम से बातचीत कर रहे हैं।

Advertisment

उन्होंने कहा, 'इस परियोजना पर बातचीत चल रही है। इस पर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।' लेकिन एक सूत्र ने बताया कि 'मगधीरा' के अभिनेता ने इसकी पुष्टि की है कि परियोजना पर जल्द ही काम शुरू होगा।

सूत्र ने कहा, 'यह एक्शन-आधारित पटकथा बनने जा रही है। अरविंद स्वामी महत्वपूर्ण भूमिका में हो सकते हैं। 'काटरू वेलियिदाई' की रिलीज के बाद इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा।' सूत्र ने कहा कि इस फिल्म की शूटिग अगस्त से शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: Oscars 2017: प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

मणिरत्नम तमिल फिल्म 'काटरू वेलियिदाई' की रिलीज के इंतजार में हैं, जबकि राम चरण निर्देशक सुकुमार के साथ ग्रामीण पृष्ठभूमि पर बनने वाली तेलुगू फिल्म पर काम शुरू करने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें, बद्रीनाथ की दुल्हनिया मूवी रिव्यू: वरुण धवन-आलिया भट्ट की शानदार लव स्टोरी ने जीता सबका दिल

Source : IANS

Ram Charan Arvind Swamy
      
Advertisment