शादी से पहले बैचलर ट्रिप पर मस्ती करते दिखे जैकी और रकुल प्रीत, थाईलैंड से वायरल हुईं PHOTOS

Rakul Preet Singh Wedding: रकुल प्रीत सिंह जल्द ही शादी रचाने वाली हैं. एक्ट्रेस की वेडिंग इसी साल 2024 में फाइनल है.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
Rakul Preet Singh Wedding

Rakul Preet Singh Wedding( Photo Credit : Social Media)

Rakul Preet Singh Jackky Bhagnani Bachelor party: साउथ और बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह जल्द दुल्हन बनने वाली हैं. एक्ट्रेस की शादी की शहनाई बज चुकी है. रकुल अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी के साथ शादी रचाएंगी. कपल अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते रहते हैं. फिलहाल, शादी से पहले रकुल होने वाले पति के साथ एक बैचलर ट्रिप एंजॉय करती दिखी हैं. जी हां, रकुल और जैकी को बैचलर पार्टी करते देखा गया है. दोनों थाईलैंड में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कुछ दोस्तों के साथ बीच पार्टी करते दिखे जिसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सामने आई हैं. 

Advertisment

रकुल प्रीत की इस बैचलर ट्रिप की तस्वीरें साउथ सेलेबलक्ष्मी मांचू और प्रज्ञा जैसवाल ने शेयर की हैं. अखंडा अभिनेत्री प्रज्ञा जयसवाल ने इंस्टाग्राम पर ट्रिप की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं. तस्वीरों में से एक में दूल्हा और दुल्हन अपने दोस्तों के साथ शिप-ट्रिप एंजॉय कर रहे हैं. बीच आउटफिट में चिल करते हुए जैकी और रकुल को साथ में एक ग्रुप फोटो के लिए भी पोज देते देखा गया है.

रकुल प्रीत सिंह की थाईलैंड की बैचलर जर्नी यादगार बन गई है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी इंडस्ट्री के अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर समंदर की गहराइयों में खोए हुए हैं. हालांकि, कपल ने अपने सोशल मीडिया पर इस ट्रिप की कोई यादें शेयर नहीं की हैं. जैकी रेड टी-शर्ट और शॉर्ट्स में कूल लग रहे हैं. वहीं रकुल ग्रीन बिकिनी के साथ हैट लगाए हॉट लग रही हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Pragya Jaiswal (@jaiswalpragya)

बता दें कि, रकुल प्रीत सिंह और अभिनेता-निर्माता जैकी भगनानी इस महीने अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएंगे. यह जोड़ा जल्द ही अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधने वाला है. शुरुआत में, उन्होंने मिडिल ईस्ट में ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की थी. लेकिन अब, सब कुछ भारत में हो रहा है. 

2009 में कन्नड़ फिल्म 'गिल्ली' से अपना करियर शुरू करने वाली रकुल ने राम चरण, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर जैसे दिग्गजों के साथ तेलुगु और तमिल सिनेमा में काम किया है. वहीं बॉलीवुड में भी रकुल अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई स्टार्स के साथ नजर आ चुकी हैं. 

रकुल प्रीत सिंह ने 'यारियां' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने दे दे प्यार दे, रनवे 34 और डॉक्टर जी जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में उन्हें तमिल फिल्म अयलान में शिवकार्तिकेयन के साथ देखा गया था. 

Source : News Nation Bureau

एंटरटेनमेंट न्यूज़ बॉलीवुड न्यूज बॉलीवुड खबरें मनोरंजन खबरें Entertainment News in Hindi Entertainment News रकुल प्रीत रकुल प्रीत वेडिंग jackky bhagnani बॉलीवुड समाचार जैकी भगनानी rakul-preet-singh रकुल प्रीत बैचलर ट Bollywood News Bollywood News in Hindi
      
Advertisment