Advertisment

शादी के बाद बढ़ी नई नवेली दुल्हन रकुल प्रीत सिंह की उलझन, अथिया जैसा लहंगा पहनने पर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हो गई है, कपल ने कल रात ही शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है, अब रकुल प्रीत सिंह के लहंगे को लेकर ऐसी बात सामने आ रही है.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
rakul preet singh

rakul preet singh( Photo Credit : File photo)

Advertisment

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी हो गई है, कपल ने कल रात ही शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया है. अपने खास दिन पर ये जोड़ी बेहद प्यारी लग रही थी, इसे और भी खास बनाने के लिए इस जोड़े ने बेहद प्यारी शादी की पोशाक पहनी थी, लेकिन अब नई नवेली दुल्हन रकुल की फजीहत बढ़ गई है, क्योंकि एक्ट्रेस का लहंगा बॉलीवुड एक्ट्रेस अतिया शेट्टी के लहंगे से मिलता-जुलता होने के कारण ट्रोलर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.

रकुल ने पहना अथिया जैसा लंहगा

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने फिल्म प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी से शादी कर ली है. दोनों काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. शादी के बाद से रकुल और जैकी की ताजा तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. इस बीच एक्ट्रेस के शादी के लहंगे ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और अब रकुल प्रीत को अथिया की तरह शादी का लहंगा पहनने के लिए खूब ट्रोल किया जा रहा है.

ट्रोलर्स ने जमकर ट्रोल किया

रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने बीती रात यानी 21 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर हनेशा के लिए एक दूजे के हो गए. जिसके बाद कपल की आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर की गई. जिसमें रकुल ने जो शादी का लहंगा पहना है, वह अथिया शेट्टी की शादी की पोशाक से मैच कर रहा है. जिसके बाद ट्रेलर्स ने एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- इन दोनों लहंगों में ज्यादा अंतर नहीं है.  वहींं दूसरे ने कहा- सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस ही एक-दूसरे की शादी की ड्रेस कॉपी करती हैं, असल जिंदगी में आम लड़कियां सिर्फ लाल शादी की पोशाक ही पहनती हैं.  

Source : News Nation Bureau

अथिया सेठी जैसा लहंगा rakul preet singh movies rakul-preet-singh rakul preet singh songs रकुल प्रीत सिंह Rakul Preet Singh Copy Athiya Sethi lehenga like Athiya Sethi Rakul Preet Singh actress trolled
Advertisment
Advertisment
Advertisment