सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय को मखाना में जैव-सक्रिय यौगिक की खोज के लिए मिला पेटेंट
चुनाव आयोग पर सवाल उठाना कांग्रेस की आदत : शाहनवाज हुसैन
Pune Rape Case: हाई-प्रोफाइल सोसाइटी में युवती से रेप, आरोपी ने ली सेल्फी, दुष्कर्म मामले में पुलिस का खुलासा
पहले रेप किया फिर सेल्फी ली, लिखा- 'फिर आऊंगा', पुणे में हैवानियत की सारी हदें पार
पत्नी पत्रलेखा के साथ न्यूजीलैंड घूम रहे राजकुमार राव, पतझड़ के मौसम में दिए रोमांटिक पोज
सपा के नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं : राम कदम
राहुल गांधी का सोशल मीडिया पोस्ट महाराष्ट्र की वास्तविकता को दर्शाता है : नाना पटोले
'विपक्ष हार का बहाना ढूंढ रहा है', चुनाव आयोग से महागठबंधन के नेताओं की मुलाकात पर चिराग पासवान का कटाक्ष
राजस्थान के उदयपुर में ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला, हेल्पलाइन और पहचान पत्र की मांग

रोमांस के लिए नहीं बल्कि इस वजह से गोवा में शादी करेंगे रकुल प्रीत और जैकी भगनानी, सामने आई नई अपडेट

रकुल प्रीत सिंह और बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी इस रोमांटिक वजह से गोवा में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल ने बताया ऐसा करने के पीछे की वजह.

रकुल प्रीत सिंह और बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी इस रोमांटिक वजह से गोवा में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल ने बताया ऐसा करने के पीछे की वजह.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Rakul Preet and Jackky Bhagnani

Rakul Preet and Jackky Bhagnani ( Photo Credit : file photo)

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को बॉलीवुड में बेस्ट कपल के रूप में पसंद किया जाता है. वे लगभग तीन साल से एक साथ हैं और अब उनकी प्रेम कहानी शादी में बदल चुकी है. रकुल 21 फरवरी को गोवा में अपने लंबे समय के साथी जैकी, जो एक निर्माता और अभिनेता दोनों हैं, के साथ शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रही हैं. हाल ही में इस जोड़े को शहर में एक साथ देखा गया.रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी को बॉलीवुड में एक जोड़ी के रूप में पसंद किया जाता है.

Advertisment

जल्द ही शादी करने वाले हैं रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 

सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति के लिए मशहूर बॉलीवुड स्टार रकुल प्रीत सिंह अपने लंबे समय के साथी और सफल निर्माता-अभिनेता जैकी भगनानी से शादी करने की तैयारी कर रही हैं. हाल ही में खबर आई थी कि गोवा में अपनी शादी के बाद यह जोड़ा मुंबई में एक भव्य रिसेप्शन आयोजित करने की योजना बना रहा है. अब गोवा को लोकेशन चुनने के पीछे की वजह सामने आ गई है. कपल के अपनी शादी के लिए गोवा को चुनने के पीछे की वजह सामने आई है. 

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के लिए क्यों चुना गोवा ?

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी काफी समय से साथ हैं. वे अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी स्वीट मोमेंट शेयर करते रहते हैं. अब, वे शादी करने के लिए तैयार हैं और 21 फरवरी को आधिकारिक तौर पर शादी के बंधन में बंध जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, कपल ने गोवा में एक इंटीमेट वेडिंग इवेंट रखने की प्लानिंग बनाई है. गोवा को अपनी शादी के लिए चुनने का मकसद सिर्फ इसकी शानदार सुंदरता नहीं है, बल्कि उस जगह को फिर से देखना भी है जहां से उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें- Daddy: पूजा भट्ट नहीं बल्कि ये एक्ट्रेस थी महेश भट्ट की पहली पसंद! इस वजह से हुईं कास्ट

गोवा में शुरू हुई थी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की प्रेम कहानी 

 गोवा उनके लिए बहुत मायने रखता है. यहीं से उनकी प्यार की जर्नी शुरू हुई और उनका प्यार परवान चढ़ा. गोवा और उनके विवाह स्थल को चुनना इमोशनल है, और उनकी शादी शांत और सुंदर होने का वादा करती है. गोवा उनके दिलों में एक खास जगह रखता है. यहीं से यह सब शुरू हुआ और उनका रोमांस परवान चढ़ा. गोवा को चुनना उनके लिए एक इमोशनल फैसला है. 

Source : News Nation Bureau

rakul-preet-singh Entertainmnt news in hindi Entertainmnt news रकुल प्रीत सिंह bol Jackky Bhagnani wedding Rakul Preet and Jackky Bhagnani Rakul Preet and Jackky Bhagnani wedding जैकी भगनानी शादी रकुल प्रीत सिंह जैकी भगनानी शादी रकुल प्रीत सिंह शादी गोवा
      
Advertisment