/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/24/rakhi2018-89.jpg)
Raksha Bandhan 2018
राखी का त्योहार भाई-बहन के बीच के अनूठे प्यार, तकरार, हंसी जैसे यादगार पलों के जश्न का प्रतीक है। इस साल राखी 26 अगस्त को मनाई जाएगी। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर रेशम का धागा बांधकर जीवन भर के लिए सुरक्षा का वादा लेंगी। वहीं रक्षाबंधन का त्योहार बिना बॅालीवुड के प्रसिध्द गाने के बिना भी अधूरा है। राखी के इन सदाबहार गानों को सुनकर अभी भी भाई-बहनों की आंखों को नम कर देती है।
फिल्म 'रेशम की डोरी' का गाना 'बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है...' आज भी लोगों के जुबां पे चढ़ा रहता है।
1959 में बनी फिल्म 'छोटी बहन' का गीत, 'भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना' आज तक जनमानस गुनगुनाता है।
'मेरी राखी का मतलब है प्यार है भईया' फिल्म तिरंगा का गाना इस रेशम की डोर का महत्व बताती है।
साल 1971 में आई फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' का एक गाना 'फूलों का तारों का सबका कहना है...' ने देश के तमाम भाइयों के लिए बहन की मौजूदगी और उसके महत्व को और जरूरी और प्रभावशाली बना दिया।
साल 1965 में आई फिल्म 'काजल' का गाना 'मेरे भैया मेरे चंदा' अपने भाई के लिए एक बहन का प्यार दिखाता है।
और पढ़ें: इस रक्षाबंधन पीएम मोदी का सपना होगा पूरा, अगर बहन भाई से ले ये वादा....
आज के दौर में भी भले ही भाई-बहन के रिश्ते को केंद्र में रखकर फिल्में बननी कम हो गई हों पर राखी के त्योहार पर गली-मोहल्ले हर जगह उन्हीं गानों की धूम होती है।
Source : News Nation Bureau