पीएम मोदी, सनी लियोनी के अलावा राखी सावंत से जुड़े ये 5 विवादित बयान

राखी सावंत सनी लियोनी पर कमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

राखी सावंत सनी लियोनी पर कमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
पीएम मोदी, सनी लियोनी के अलावा राखी सावंत से जुड़े ये 5 विवादित बयान

राखी सावंत इन 5 विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहीं

अपने बड़बोलेपन को लेकर अकसर विवादों में रहने वाली राखी सावंत आई दिन मुश्किलों से घिरे रहती हैं। हाल ही में अपने 2016 में महर्षि वाल्‍मीकि पर टिप्‍पणी किए जाने के मामले में काफी आलोचनाएं झेल रही हैं।

Advertisment

आज हम आपको बताने जा रहे हैं राखी सावंत के 5 विवादित बयान, जिन्हें लेकर वह अकसर सुर्खियों में रहीं।

1. सनी लियोनी पर आए दिन कमेंट करना

राखी सावंत सनी लियोनी पर कमेंट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। राखी अक्‍सर सनी लियोनी को उनके प्रोफेशन, उनके लुक्‍स आदि को लेकर कमेंट करती रहती हैं। हाल ही में राखी सावंत ने बयान दिया कि सनी लियोन देश के युवाओं को बर्बाद कर रही हैं।

2. जो भगवान नहीं देता, वो डॉक्‍टर देता है

करन जौहर के शो पर राखी ने कहा जो भगवान नहीं देता वो डॉक्‍टर देता है के बयान को सुनकर हर कोई दंग रह गया। ये किसी से नहीं छिपा है कि राखी ने कितनी सर्जरियां कराई हैं। करन के शो में सर्जरी पर सवाल पूछने पर राखी ने यह जवाब दिया था 'जो भगवान नहीं देता, वो डॉक्‍टर देता है।'

 ये भी पढ़ें: IPL 10: सचिन, सहवाग, लक्ष्मण, द्रविड़ और गांगुली को करेगी BCCI सम्मानित

3. जब'मोदी' वाले कपड़े पहन निकली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटो वाले कपड़े पहन कर जब राखी एक एक इवेंट में पहुंचीं। तो हर किसी की निगाहें उनके कपड़ों पर ही थी। इस ब्‍लैक ड्रेस में हर तरफ पीएम मोदी की फोटो लगी हुई थी।

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की गुत्थी सुलझी, 7 अप्रैल से होगी शूटिंग!

4. मीका का साथ दिया

मीका सिंह ने एक व्‍यक्ति को थप्‍पड़ मार दिया था। इस विवाद में और भी सुर्खियां तब जुड़ गईं जब राखी ने मीका का साथ दिया।

5. राम गोपाल वर्मा का समर्थन करना

महिला दिवस पर राम गोपाल वर्मा के सनी लियोनी ​को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान का राखी सावंत ने खुलकर समर्थन किया।

ये भी पढ़ें:  IPL 10: क्या सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्‍वर डेथ ओवर्स में फिर कर पाएंगे कमाल

Source : News Nation Bureau

Rakhi sawant
      
Advertisment