Rakhi Sawant : राखी सावंत की मां को अंतिम सम्मान देने पहुंची रश्मि देसाई, पैपराजी से की प्राइवेसी की मांग

राखी सावंत की मां जया भेड़ा (Rakhi Sawant Jaya Bheda) का बीते दिन निधन हो गया है. राखी की मां जया भेड़ा को अंतिम सम्मान देने के लिए रश्मि देसाई (Rashmi Desai) उनके घर पहुंची, जहां उन्होंने पैपराजी से प्राइवेसी की मांग की.

राखी सावंत की मां जया भेड़ा (Rakhi Sawant Jaya Bheda) का बीते दिन निधन हो गया है. राखी की मां जया भेड़ा को अंतिम सम्मान देने के लिए रश्मि देसाई (Rashmi Desai) उनके घर पहुंची, जहां उन्होंने पैपराजी से प्राइवेसी की मांग की.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
3 12904  1949

Rakhi Sawant , Rashmi Desai( Photo Credit : Social Media)

राखी सावंत की मां जया भेड़ा (Rakhi Sawant Jaya Bheda) का बीते दिन निधन हो गया है. राखी की मां जया भेड़ा को अंतिम सम्मान देने के लिए रश्मि देसाई (Rashmi Desai) उनके घर पहुंची, जहां उन्होंने पैपराजी से प्राइवेसी की मांग की. एक्ट्रेस की मां को ब्रेन ट्यूमर और कैंसर था. बीबी मराठी 4 फाइनलिस्ट की मां अस्पताल में भर्ती थी और उनकी हालत गंभीर थी. राखी अपनी बीमार मां को लेकर कई अपडेट्स सोशल मीडिया पर अक्सर शेयर करती रहती थी. राखी ने अपनी मां के साथ हॉस्पिटल की एक वीडियो  साझा की है. उन्होंने वीडियो के साथ अपने दिल की बात लिखी और कहा, 'आज मेरी मां का हाथ सर से उठ गया, अब मेरे पास खोने को कुछ नहीं है. मैं आपसे प्यार करती हूं मां, आपके बिना कुछ नहीं रहा, अब कौन मेरी पुकार सुनेगा, मुझे गले कौन लगाएगा. अब मैं क्या करूं, कहां जाऊं. आई मिस यू आई.' उनका ये वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो गया है.' 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Jee Le Zara : जोया अख्तर के घर पर इसलिए पहुंची थी आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ, जानें ये खास वजह

आपको बता दें कि कई सारे बड़े स्टार्स ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) से बात की जिनमें से भाईजान (Salman Khan)भी हैं. एक्ट्रेस के भाई राकेश ने बताया कि सलमान खान ने उनकी मां के निधन पर संवेदना व्यक्त की है. वहीं राहुल वैद्य, जसलीन मथारू, पवित्रा पुनिया और जैकी श्रॉफ सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया. शेफाली बग्गा ने कहा, 'मजबूत रहो राखी..उनकी आत्मा को शांति मिले ओम शांति.'

इसके अलावा विंदू दारा सिंह ने भी लिखा- 'उनका आशीर्वाद आप सभी पर हमेशा बना रहेगा.' राखी का अपनी मां के पार्थिव शरीर को अपने घर ले जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में वो रोती हुई नजर आ रही थीं और उनके दोस्त और परिवार के लोग उनको लगातार सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे. 

Rakhi sawant Jaya Bheda Rashmi Desai bollywood Rakhi sawant mother Bollywood News
Advertisment