Advertisment

Rakhi Sawant ने Mother's Day पर कही हैरान करने वाली बात !

पूरे दुनिया में कल 9 मई को मदर्स डे मनाया गया था. कई सेलिब्रिटीज ने भी इसे खूब अच्छे तरीके ने मनाया. ऐसे में बॉलिवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत कैसे पीछे रहती. राखी ने अपनी मां के साथ मदर्स डे मनाया. वो अपनी मां के लिए चेन्नई सिल्क की बढ़ी ही खूबसूरत

author-image
Divya Chaturvedi
New Update
rkk

rakhi sawant( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

पूरे दुनिया में कल 9 मई को मदर्स डे मनाया गया था. कई सेलिब्रिटीज ने भी इसे खूब अच्छे तरीके ने मनाया. ऐसे में बॉलिवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत कैसे पीछे रहती. राखी ने अपनी मां के साथ मदर्स डे मनाया. वो अपनी मां के लिए चेन्नई सिल्क की बढ़ी ही खूबसूरत साड़ी लेकर आई थीं. राखी ने अपनी मॉम को गिफ्ट देते हुए वीडियो भी बनाया जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में दिख रहा है कि राखी मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को सिल्क की साड़ी गिफ्ट करती हैं। एक्ट्रेस कहती हैं, ‘आप सभी को हैप्पी मदर्स डे... देखो दोस्तों मैं मम्मी के लिए प्योर सिल्क की साड़ी लेकर आई हूं। लॉकडाउन में ये ढूंढना बहुत मुश्किल हो गया। दोस्तों मैं आप सबसे कहना चाहती हूं कि आप अपनी मां को ऑनलाइन विश न करें, ऑफलाइन विश करें क्योंकि आप पैदा हुए हो डाउनलोड नहीं’।

बता दें कि राखी की मां का हाल ही में कैंसर का ऑपरेशन हुआ है। एक्ट्रेस ने इस बारे में अपने फैंस को अपने इंस्टाग्राम के जरिए जानकारी भी दी थी। राखी की मां के ऑपरेशन का खर्चा सलमान ख़ान और उनके परिवार ने उठाया था। इस बात की जानकारी भी खुद राखी ने ही दी थी और सलमान और उनके परिवार का शुक्रियाअदा भी किया था। राखी सावंत ने 'बिग बॉस 14' में हिस्सा लिया था। शो के दौरान उन्होंने बताया था कि उनकी मां को कैंसर हुआ है। शो से वो 14 लाख रुपये लेकर बाहर हो गई थीं। उन्होंने कहा था कि इससे वो अपनी मां का इलाज कराएंगी। बाद में सलमान खान और सोहेल खान भी उनकी मदद के लिए आगे आए थे। 

एक वीडियो में सोहेल खान कहते नजर आए, ‘राखी आपको और आपकी मम्मी को किसी भी चीज की जरूरत है तो आप सीधा मुझे फोन कीजिए। मैं आपकी मां से कभी मिला नहीं हूं, लेकिन मैं आपको जानता हूं। आप कितनी मजबूत हो। आप तो उनकी बेटी हो तो वह कितनी मजबूत होंगी। मैं उनके जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। किसी भी चीज की जरूरत है तो मुझे कॉल करना। जब वह ठीक हो जाएंगी तो मैं जल्द मिलूंगा और उनसे बात करूंगा। ऑल द बेस्ट। टेक केयर।‘

वैसे राखी की ये मदर्स डे वाली सलाह से उनके फैंस काफी खुश हैं.

Source : News Nation Bureau

Rakhi sawant rakhi sawant mom rakhi sawant funny video Salman Khan rakhi sawant mothers day Rakhi sawant mother
Advertisment
Advertisment
Advertisment