/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/03/rakhi-sawant-ring-80.jpg)
अपने अजीबोगरीब बयान और हरकतों के कारण चर्चा में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर खबरों में छाई हैं. इस बार वह अपने रेसलिंग मैच को लेकर सुर्खियों में हैं. जिस विदेशी महिला रेसलर रोबल ने उनको रिंग में चारों खाने चित्त करके जख्मी किया था. उससे बदला लेने वह द ग्रेट खली की सीडब्ल्यूई रेसलिग में पहुंची. लेकिन बड़ी-बड़ी बातें करने वाली राखी सावंत अपने वादे से मुकरते हुए रिंग छोड़ कर भाग गईं.
बता दें कि इस रेसलिंग मैच में कई अन्य राज्यों से भी फाइटर आए हुए थे. राखी ने इस प्रोग्राम में अपने डांस के जलवे बिखेरे लेकिन जब फाइट की बात आई तो लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए वह भाग निकलीं.
बता दें कि पिछले साल पंजाब के पंचकूला में आयोजित सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप में राखी को महिला रेसलर से पंगा लेना भारी पड़ गया था. रेसलर के पटखनी देने के बाद राखी को हॉस्पिटल भर्ती कराना पड़ा था. इस घटना के बाद राखी ने कहा था कि रेसलर ने उन्हें जान-बूझकर चोट पहुंचाई है. उसने तनुश्री से पैसे लिए और मेरी कमर पर चोट पहुंचने की कोशिश की ताकि मैं डांस न कर पाऊं.