मध्य प्रदेश में आंगनबाड़ी से जनजातीय महिलाओं को मिलेगा रोजगार, दूर होगा कुपोषण : सांसद सुमेर सिंह सोलंकी
एमएसटीसी ने दिल्ली में नए कॉर्पोरेट कार्यालय के साथ ई-मार्केटप्लेस लॉन्च किया
अरविंद केजरीवाल ग्लोबल करप्शन अवाॅर्ड के हकदार : प्रदीप भंडारी
चीन विशिष्ट कृषि उत्पादों के विकास में विकासशील देशों का पुरजोर समर्थन करता है : एफएओ अधिकारी
पांच वर्षों में चीन की आर्थिक वृद्धि 350 खरब युआन से अधिक होने की उम्मीद
पेइचिंग में 12वां विश्व हाई-स्पीड रेल सम्मेलन शुरू
Mahavatar Narsimha: धार्मिक आस्था और अद्भुत विजुअल्स से सजा क्लीम प्रोडक्शंस की महावतार नरसिंह का ट्रेलर हुआ रिलीज
भारत और नामीबिया अपने स्वतंत्रता संग्राम के समय से एक दूसरे के साथ खड़े रहे हैं : PM मोदी
बिहार: जीविका समूह ने ललिता देवी की बदली जिंदगी, आर्थिक आत्मनिर्भरता की कायम की मिसाल

राखी सावंत ने तोड़ा फैंस का दिल, बिना लड़े ही रेसलर से मानी हार

पिछले साल पंजाब के पंचकूला में आयोजित सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप में राखी को महिला रेसलर से पंगा लेना भारी पड़ गया था.

पिछले साल पंजाब के पंचकूला में आयोजित सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप में राखी को महिला रेसलर से पंगा लेना भारी पड़ गया था.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
राखी सावंत ने तोड़ा फैंस का दिल, बिना लड़े ही रेसलर से मानी हार

अपने अजीबोगरीब बयान और हरकतों के कारण चर्चा में रहने वाली ड्रामा क्वीन राखी सावंत एक बार फिर खबरों में छाई हैं. इस बार वह अपने रेसलिंग मैच को लेकर सुर्खियों में हैं. जिस विदेशी महिला रेसलर रोबल ने उनको रिंग में चारों खाने चित्त करके जख्मी किया था. उससे बदला लेने वह द ग्रेट खली की सीडब्ल्यूई रेसलिग में पहुंची. लेकिन बड़ी-बड़ी बातें करने वाली राखी सावंत अपने वादे से मुकरते हुए रिंग छोड़ कर भाग गईं.

Advertisment

बता दें कि इस रेसलिंग मैच में कई अन्य राज्यों से भी फाइटर आए हुए थे. राखी ने इस प्रोग्राम में अपने डांस के जलवे बिखेरे लेकिन जब फाइट की बात आई तो लोगों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए वह भाग निकलीं.

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

बता दें कि पिछले साल पंजाब के पंचकूला में आयोजित सीडब्ल्यूई चैंपियनशिप में राखी को महिला रेसलर से पंगा लेना भारी पड़ गया था. रेसलर के पटखनी देने के बाद राखी को हॉस्पिटल भर्ती कराना पड़ा था. इस घटना के बाद राखी ने कहा था कि रेसलर ने उन्हें जान-बूझकर चोट पहुंचाई है. उसने तनुश्री से पैसे लिए और मेरी कमर पर चोट पहुंचने की कोशिश की ताकि मैं डांस न कर पाऊं.

ludhiana Rakhi sawant The Great Khali Ring rakhi sawant wrestling
      
Advertisment