Rakhi Sawant ने पैपराजी के सामने दिखाया अपना सीक्रेट टैटू, उर्फी से है कनेक्शन

राखी सावंत जब भी पैपराजी के सामने होती हैं तो  कुछ ना कुछ ऐसा जरूर कर डालती हैं कि सुर्खियों में आ जाती हैं.

राखी सावंत जब भी पैपराजी के सामने होती हैं तो  कुछ ना कुछ ऐसा जरूर कर डालती हैं कि सुर्खियों में आ जाती हैं.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Rakhi sawant

राखी सावंत( Photo Credit : सोशल मीडिया)

राखी सावंत जब भी पैपराजी के सामने होती हैं तो  कुछ ना कुछ ऐसा जरूर कर डालती हैं कि सुर्खियों में आ जाती हैं. इस बार भी ऐसा ही हुआ...राखी सावंत शायद जिम से लौट रही थीं बाहर पैपराजी की भीड़ थी और उन्हें देखकर वो हमेशा की तरह बेकाबू हो गईं और बालों को झटके लगीं. बालों को झटकते हुए राखी बोली मैं इच्छाधारी नागिन हूं. उनका इच्छाधारी लुक पैपराजी को भी पसंद आ रहा था...वो भी राखी के ड्रामा को फुल हवा दे रहे थे. वहीं राखी मजे से बातें बनाने में बिजी थीं और अपने बालों को अस्त्र शस्त्र बता रही थीं. 

Advertisment

इतना ही नहीं राखी को अचानक उर्फी की याद भी आ गई. उनके पिस्तौल वाले टॉप की बात करते हुए राखी बोली, उनके वहां पिस्तौल है और हमारे यहां...ये कहते हुए उन्होंने अपनी टीशर्ट ऊपर की और अपना सीक्रेट टैटू दिखाया. सीक्रेट इसलिए क्योंकि अब तक ये टैटू नहीं देखा गया था. शायद राखी ने इसे हाल ही में बनवाया है तभी उन्होंने मौका मिलते ही मीडिया के सामने दिखाया.

खूब हुई कमेंटबाजी

नेहा ने लिखा, छोटू इसके 50 रुपए काट ओवर एक्टिंग के. विभु ने लिखा, एक उर्फी और एक ये...दो नमूने मुंबई में खुल्ले छोड़ दिए गए हैं...ना शर्म ना इज्जत. जायरा ने लिखा, ऐसा लगता है कि राखी के अंदर किसी दुष्ट आत्मा की एंट्री हो गई है. सुरभि ने लिखा, जेठा लाल की भाषा में कहूं तो...ए पागल औरत. जन्नत ने लिखा, मुझे नहीं लगता इनकी बीमारी का इलाज है इस दुनिया में.

उर्फी का पिस्तौल वाला टॉप

बता दें कि उर्फी जावेद ने कल अपना नया लुक प्रेजेंट किया था. इस लुक में उनके टॉप पर दो पिस्तौल लगी थीं. उर्फी का कहना था कि उनका ये लुक हॉट स्टार की वेब सीरीज 'सास बहू और फ्लेमिंगो' से इंस्पायर्ड था. उर्फी का लुक काफी वायरल हुआ था और उन्हें लोगों से खूब गालियां भी पड़ी थीं.

Rakhi sawant
Advertisment