कैंसर हॉस्पिटल बनाने वाली हैं Rakhi Sawant, फ्री होगी कीमो थैरेपी

राखी सावंत कभी अपनी बातों से लोगों को हैरान करना नहीं भूलतीं. इस बार फिर उन्होंने एक ऐसी इच्छा जताई है जो कि है तो बड़ी नेक लेकिन सुनकर थोड़ी हैरानी भी हुई.

राखी सावंत कभी अपनी बातों से लोगों को हैरान करना नहीं भूलतीं. इस बार फिर उन्होंने एक ऐसी इच्छा जताई है जो कि है तो बड़ी नेक लेकिन सुनकर थोड़ी हैरानी भी हुई.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Rakhi Sawant  4

राखी सावंत( Photo Credit : सोशल मीडिया)

राखी सावंत कभी अपनी बातों से लोगों को हैरान करना नहीं भूलतीं. इस बार फिर उन्होंने एक ऐसी इच्छा जताई है जो कि है तो बड़ी नेक लेकिन सुनकर थोड़ी हैरानी भी हुई. राखी सावंत ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में इच्छा जाहिर की कि वह कैंसर अस्पताल बनाना चाहती हैं. राखी ने कहा कि उन्होंने सोचा है कि खूब पैसा कमाकर एक कैंसर अस्पताल बनाना है. इस अस्पताल में गरीबों के लिए कीमो थेरेपी फ्री, रेडिएशन फ्री ताकि किसी की जिंदगी पर यह बीमारी बोझ ना बने. इसके अलावा राखी ने कहा कि वह गरीबों को हज भेजने का इंतजाम करने की इच्छा भी जताती दिखीं. राखी ने कहा कि वो नहीं जा सकतीं क्योंकि उन्हें पेपरवर्क में थोड़ी परेशानी हो रही है लेकिन वे दूसरे लोगों की हज करने की इच्छा पूरी करना चाहती हैं. 

कैंसर से हुई थी राखी सावंत की मां की मौत

Advertisment

बता दें कि राखी सावंत की मां को endometrial cancer था. लंबे समय तक उनका इलाज चला लेकिन इस बीमारी ने उनकी मां की जिंदगी छीन ली. मां की मौत ने राखी को तगड़ा झटका दिया था. शायद यही वजह है कि राखी इस बीमारी से पीड़ित लोगों की मदद के बारे में सोच रही हैं. एक तरफ राखी ऐसी बात कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ सोशल मीडिया यूजर्स हैं जिन्हें इस बात पर यकीन नहीं. 

सुरभी ने लिखा, हम भी यहीं हैं और तुम भी देखते हैं कि कब तक बनता है. श्वेता ने लिखा, ये तो हॉस्पिटल को रेड लाइट एरिया बना देगी. समीशा ने लिखा, मैं दुआ करता हूं कि तुम कैंसर हॉस्पिटल बना लो. भगवान तुम्हारा भला करे. सबीना ने लिखा, चल झूठी नौटंकी बाज. तनीषा ने हज वाली बात पर कमेंट करते हुए लिखा, हां पता है तुम भी जानती हो कि तुम वहां कभी नहीं जा सकती. तुम्हारे बस का नहीं है ये सब.

Rakhi sawant
Advertisment