राखी सावंत ने कहा-'मुझे आज भी सलमान खान की वजह से बहुत डर लगता है!'

राखी ने गुरूवार को एक वीडियो के जरिए कहा कि उन्हें सलमान खान के गाड़ी वाले कांड के बाद गाड़ी चलाने में डर लगता है।

राखी ने गुरूवार को एक वीडियो के जरिए कहा कि उन्हें सलमान खान के गाड़ी वाले कांड के बाद गाड़ी चलाने में डर लगता है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
राखी सावंत ने कहा-'मुझे आज भी सलमान खान की वजह से बहुत डर लगता है!'

बॉलिवुड में अपने बड़बोले पन के लिए मशहूर राखी सावंत जब भी बोलती हैं तो कोई न कोई खबर जरूर बनती है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। राखी ने गुरूवार को एक वीडियो के जरिए कहा कि उन्हें सलमान खान के गाड़ी वाले कांड के बाद गाड़ी चलाने में डर लगता है।

Advertisment

हुआ दरअसल ऐसा कि राखी सावंत के ड्राईवर का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद राखी को ऑटोरिक्शा से घर जाना पड़ा। उन्होंने ऑटोरिक्शा से वीडियो बनाया और कहा, 'मुझे रिक्शे में बैठना बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन क्या करूं मेरा ड्राईवर है नहीं और मुझे गाड़ी चलाने नहीं आती अच्छे से। जब से सलमान खान ने वो गाड़ी वाला कांड किया है मुझे भी गाड़ी चलाने में डर लगता है।'

अब राखी का ड्राईवर ठीक है।

Salman Khan Rakhi sawant
Advertisment