New Update
बॉलिवुड में अपने बड़बोले पन के लिए मशहूर राखी सावंत जब भी बोलती हैं तो कोई न कोई खबर जरूर बनती है। एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। राखी ने गुरूवार को एक वीडियो के जरिए कहा कि उन्हें सलमान खान के गाड़ी वाले कांड के बाद गाड़ी चलाने में डर लगता है।
Advertisment
हुआ दरअसल ऐसा कि राखी सावंत के ड्राईवर का एक्सीडेंट हो गया जिसके बाद राखी को ऑटोरिक्शा से घर जाना पड़ा। उन्होंने ऑटोरिक्शा से वीडियो बनाया और कहा, 'मुझे रिक्शे में बैठना बिल्कुल पसंद नहीं है लेकिन क्या करूं मेरा ड्राईवर है नहीं और मुझे गाड़ी चलाने नहीं आती अच्छे से। जब से सलमान खान ने वो गाड़ी वाला कांड किया है मुझे भी गाड़ी चलाने में डर लगता है।'
अब राखी का ड्राईवर ठीक है।
A post shared by Rakhi sawant (@rakhisawant151) on May 30, 2017 at 4:38am PDT