/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/07/rakhi-sawant-53.jpg)
अपने अजीबोगरीब हरकतों के कारण अक्सर चर्चा बटोरने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत का सॉन्ग छप्पन छुरी रिलीज हो चुका है. गाने में राखी सावंत का जबरदस्त डांस भी है. वहीं यूट्यूब पर अब तक इसे 9 लाख से ज्यादा के व्यूज भी मिल चुके हैं.
फिलहाल इन सबके बाद अब राखी ने अपने इंस्टा पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वह बिग बॉस 13 के ओपनिंग सेरेमनी में अपने डांस का जलवा बिखेरेंगी. वह बिग बॉस 13 में छप्पन छुरी पर डांस करेंगी.
बता दें कि बिग बॉस में राखी कंटेस्टेंट के तौर पर नजर भी आ चुकी हैं. जिसमें उन्होंने जमकर धमाल मचाया था. जिसकी वजह से उनकी पॉपुलैरिटी में इजाफा हुआ. फिलहाल बिग बॉ 13 का पहला प्रोमो भी रिलीज हो चुका है. शो 29 सितंबर को शुरू होने वाला है. फिलहाल अभी तक शो के कंटेस्टेंट के नाम अभी तक सामने नहीं आए हैं.
यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा ने खोला फ्यूचर प्लान का राज, कहा- बनना चाहती हैं मां
Bigg Boss शो के मेजबान सलमान खान का कहना है कि इस बार शो काफी 'ट्विस्टेड'(टेढ़ा) होने वाला है. सलमान ने खुलासा किया कि इस बार शो के सीजन में सिर्फ सेलिब्रिटी प्रतिभागी के तौर पर शामिल होंगे और उन्हें मात्र चार हफ्तों में फिनाले में जाने का एक मौक भी दिया जाएगा.
Get ready to hop on to the #BB13 entertainment express along with @Vivo_India ek dum fatafat! 😍#BiggBoss13 Coming soon! @BeingSalmanKhanpic.twitter.com/7wgmsxqKgt
— COLORS (@ColorsTV) August 24, 2019
बता दें कि बिग बॉस सीजन 12 का ताज दीपिका कक्कड़ के सिर पर सजा था. दीपिका ने श्रीसंत और दीपक ठाकुर को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस की प्राइज मनी 30 लाख अपने नाम किया था.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो