Rakhi Sawant पर चढ़ा Poonam Pandey का फीवर, जीभ निकालकर किया ये काम

राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम जब भी सुर्खियों में आता है, तो एक ही बात लोगों के दिमाग में आती है कि उन्होंने फिर कुछ अतरंगी किया होगा या बयान दिया होगा. लेकिन इस बार तो राखी ने हद ही कर दी. जब उन्होंने पूनम पांडे का स्टाइल कॉपी किया.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
rakhi sawant

राखी सावंत ने पूनम पांडे को किया कॉपी( Photo Credit : Social Media)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) का नाम जब भी सुर्खियों में आता है, तो एक ही बात लोगों के दिमाग में आती है कि उन्होंने फिर कुछ अतरंगी किया होगा या बयान दिया होगा. लेकिन फिलहाल उनकी जो वीडियो (Rakhi Sawant viral video) सामने आयी है. उसे देखने के बाद लोगों की राय ही बदल गई है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर राखी को बोल्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे से कंपेयर किया जाने लगा है. जिसकी वजह राखी सावंत (Rakhi Sawant copies Poonam Pandey) खुद हैं, जिन्होंने पूनम पांडे (Poonam Pandey) का एक स्टाइल कॉपी किया है. जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. राखी की ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे तमाम पैप्स ने अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. सोशल मीडिया यूजर्स उनकी ये वीडियो देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

आपको बता दें कि राखी की ये वीडियो इंस्टेंट बॉलीवुड के पेज से जमकर वायरल (Rakhi Sawant latest video) हो रही है. जिसमें राखी को कार में बैठे देखा जा सकता है. इस दौरान एक्ट्रेस ने केसरिया रंग की बेहद रिवीलिंग ड्रेस पहन रखी है. उनकी ये ड्रेस बेहद डीप नेक की है. इसके साथ उन्होंने बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को पूरा किया है. जब पैपराजी उनकी तस्वीरें ले रहे होते हैं, तभी वो पूनम पांडे की तरह जीभ बाहर निकालकर सिजलिंग पोज (Rakhi Sawant seduction style) देने लगती हैं. जिसके बाद हंसकर बाय कहती हैं कि कार का गेट बंद कर लेती हैं. एक्ट्रेस की इस वीडियो पर कुछ ही समय में हजारों लाइक्स आ गए हैं. 

जहां एक तरफ उनके फैंस हार्ट और फायर वाले इमोजी के साथ उनकी तारीफ कर रहे हैं. जबकि कई यूजर्स राखी को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'अब पूनम पांडे की एक्टिंग पर उतर आई हैं राखी सावंत'. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'अब इसे भी पूनम पांडे बनना है'. एक अन्य यूजर लिखा, 'पूनम पांडे वाला ट्राई...उनसे सीखकर आ रहे हो क्या राखी जी.' इस तरह के कई कमेंट्स उनकी पोस्ट (Fans reaction on Rakhi Sawant video) पर किए गए हैं. 

Rakhi Sawant seduction style Rakhi Sawant boyfriend Rakhi Sawant copies poonam pandey Rakhi sawant poonam-pandey Adil Durrani
      
Advertisment