Rakhi Sawant : ब्रेक डाउन हुईं राखी सावंत, सभी के सामने चीखकर रोती नजर आईं

राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने लेटेस्ट एल्बम के लिए खबरों में बनी हुईं हैं. हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो 'झूठा' रिलीज हुआ है. यह सॉन्ग उनके असल जिंदगी पर आधारित है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
art3

Rakhi Sawant( Photo Credit : Social Media)

राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों अपने लेटेस्ट एल्बम के लिए खबरों में बनी हुईं हैं. हाल ही में उनका नया म्यूजिक वीडियो 'झूठा' रिलीज हुआ है. यह सॉन्ग उनके असल जिंदगी पर आधारित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उनके एक फैन ने उन्हें एक कार उपहार में देकर उन्हें प्रभावित किया, उन्हें साथ रहने का प्रस्ताव दिया और उनसे शादी की और फिर कैसे उनके साथ धोखा किया. इस वीडियो में उनकी मां के निधन को भी दिखाया गया है. गाने के लॉन्च पर, राखी एक चीख के साथ टूट गई थीं. राखी का वो भावुक कर देने वाला वीडियो देखकर हर कोई हैरान है कि कैसे उन्होंने अपने जीवन में परेशानी का सामना किया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Sushmita Sen Ramp Walk : मिस यूनिवर्स को थिरकते हुए देख मचा बवाल, येलो लहंगे में उड़ाए होश

ब्रेक डाउन वीडियो -

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पैपराजी से बात करते हुए, राखी (Rakhi Sawant) ने सिसकती आवाज में कहा, 'लोग कहते हैं राखी सावंत को कौन धोखा दे सकता है? राखी सावंत के साथ क्या बुरा हो सकता है? मैं इंसान नहीं हूं क्या? मैं फीमेल नहीं हूं क्या? मेरे अंदर दिल नहीं है क्या? मैं घर बसाने के सपने नहीं देख सकती क्या ? क्या मैं एक महिला नहीं हूं? ये सबकुछ बोलते हुए अचानक राखी जोर से चिल्लाई और रोने के लिए बैठ गई. सामने आए उनके इस वीडियो में उनको भावुक देखकर हर कोई रो गया. 

आपको बता दें कि कुछ लोग वीडियो को देखने के बाद उनपर विश्वास करने से इनकार कर रहे हैं और इसे नाटक करार दे रहे हैं. हालांकि उनके एक प्रशंसक ने वीडियो पर टिप्पणी की और लिखा ,' यह वास्तविक हो सकता है! लेकिन राखी इसे दिखाना सही नहीं है - मजबूत रहें - हर किसी के पास आपके जैसा साफ दिल नहीं हो सकता है! उन्हें अपना मजाक उड़ाने का मौका मत दें.'

song Jhootha Sawant new music video Rakhi sawant Rakhi Sawant new song bollywood Bollywood News Rakhi Sawant husband
      
Advertisment