Advertisment

एक बार फिर राखी सावंत बनी दुल्हन, फैंस के मुंह से निकला ...

बीते दिन करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का त्योहार सेलिब्रेट किया गया था. इस खास त्योहार को सेलेब्स हो या आम लोग हर कोई धूमधाम से मना रहा था. सभी सज-धजकर चांद के दीदार के लिए इंतजार कर रहे थे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Rakhi Sawant

Rakhi Sawant ( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बीते दिन करवा चौथ (Karwa Chauth 2021) का त्योहार सेलिब्रेट किया गया था. इस खास त्योहार को सेलेब्स हो या आम लोग हर कोई धूमधाम से मना रहा था. सभी सज-धजकर चांद के दीदार के लिए इंतजार कर रहे थे. और तरह- तरह की तस्वीरें शेयर कर रहे थे.  बॉलीवुड सेलेब्स ने तो सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. करवाचौथ का दिन हर शादी शुदा लोगों के लिए खास था. लोग अपने  पार्टनर संग फोटोज- वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर चकाचौंध  मचा रखी थी. जब सब इस त्योहार को इतना धूमधाम से मना रहे थे. तो हमारी ड्रामा क्वीन कैसे पीछे रहती. राखी सावंत (Rakhi Sawant)ने  इसे अपने ही अंदाज में सैलीब्रेट किया है. जो कि सबसे हटकर है. ड्रामा क्वीन इंस्टाग्राम पर दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही थी. जिसमें वो काफी सुंदर लग रही थी. अपनी फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ये चांद कब निकलेगा.

सोशल मीडिया पर राखी सावंत ने लाल साड़ी पहन तोड़े लाखों दिल 

आपको बता दें कि अदाकरा ने अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जो काफी पसंद की जा रही है. इन तस्वीरों में  राखी सावंत लाल साड़ी में नजर आ रही थी. उनकी साड़ी पर गोल्डन जरी का वर्क था जो साड़ी की खूबसूरती को और बढ़ा रहा था. इसके साथ ही सावंत ने हैवी ज्वैलरी भी पहन रखी थी. जो हरे रंग की थी. राखी बड़ी बिंदी और लंबी चोटी में  गजब ढा रही थी. उन्होंने ट्रेडिशनल लुक में सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा. वो बिल्कुल दुल्हन की तरह लग रही थी. उनको देख कोई भी खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक सकता है. करवाचौथ में वाकई ड्रामा क्वीन काफी उम्दा लग रही थी. 

यह भी जानें -ऋषभ पंत के एक- एक शॉट पर थिरकी उर्वशी रौतेला

राखी ने अपना लुक पूरा करते हुए  कैप्शन में लिखा- सभी को हैप्पी करवा चौथ. वहीं दूसरी तस्वीर में उन्होंने लिखा ये चांद कब निकलेगा बहुत ज्यादा भूख लग रही है. उनकी इन तस्वीरों को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें राखी ने  बिजनेसमैन रितेश के संग शादी की थी. जिसका खुलासा उन्होंने शो बिग बॉस के दौरान कई बार किया था. राखी अक्सर अपने अतरंगे अंदाज के लिए जानी जाती है.

 

#RakhiSawant BrideLook KarwaChauth2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment