Rakhi Sawant Bestfriend: मेरे टुकड़ों पर पलती है राखी सावंत, बेस्टफ्रेंड राजश्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उड़ाई धज्जियां

राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद अब राखी की दोस्त राजश्री मोरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके खिलाफ कई बयान दिए हैं. 

राखी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद अब राखी की दोस्त राजश्री मोरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके खिलाफ कई बयान दिए हैं. 

author-image
Divya Juyal
New Update
rajshree more

Rakhi Sawant Bestfriend( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट राखी सावंत को कौन नहीं जानता. राखी को अक्सर 'एंटरटेनमेंट क्वीन' भी कहा जाता है. एंटरटेनमेंट क्वीन इन दिनों कंट्रोवर्शियल क्वीन बनी हुई हैं. बता दें किं, वह पूर्व पति आदिल खान दुर्रानी के साथ एक कानूनी लड़ाई और सार्वजनिक झगड़े में फंस गई हैं. इस विवाद के बीच राखी की सबसे अच्छी दोस्त राजश्री ने भी उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. यह बात जानकर राखी हैरान रह गई थीं और उन्होंने मीडिया से कहा "मेरे सबसे बुरे समय में वह हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं. यहां तक ​​कि मैं भी उनके बुरे समय में उनके साथ खड़ी रही. वह हमेशा मेरी दोस्त रहेंगी. मैं हैरान हूं. मुझे नहीं पता मेरे जीवन में क्या चल रहा है." साथ ही अब राखी की दोस्त राजश्री मोरे ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके खिलाफ कई बयान दिए हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, राखी सावंत की सबसे अच्छी दोस्त मानी जाने वाली राजश्री मोरे (Rajshree More) ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी. जहां उन्होंने एक्ट्रेस के बारे में कई सारे बड़े बयान दिए. राजश्री ने मीडिया के आगे कहा, "किसी भी तरीके से राखी मुझे कोई फाईनैंनशियल हेल्प नहीं करती है. बल्कि मैं उसकी मदद करती हूं, राखी को मैने इतना हेल्प किया है, गाड़ी का पेट्रोल, ड्राइवर, टिफ्फिन, रात का खाना, गाड़ी मेरी , कपड़े मेरे. यहां तक की जूता चप्पल भी मेरा." उन्होंने आगे कहा, " मैं कोई अच्छा पर्स लेके बाहर निकलूं और राखी मैडम ने वो देख लिया, तो वो मुझसे मेरा पर्स ले लेती हैं. अब मुझे लगता है राखी सावंत को मेरी किड़नी के अलावा सब कुछ मिल चुका है." राजश्री ने  राखी के खिलाफ  और भी कई आरोप लगाए. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह भी पढे़ं - Gadar 2 BO Collection: 400 करोड़ की कमाई के बाद गदगद हुए तारा सिंह, नम आंखों के साख फैंस को बोला शुक्रिया 

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, राजश्री मोरे राखी की बहुत अच्छी दोस्त रही हैं. उन्होंने एक्ट्रेस का सुख-दुख में साथ दिया है. यहां तक की जब राखी की मां का निधन हुआ था कब भी राजश्री राखी के साथ थीं. दोनों को अक्सर एक साथ मीडिया द्वारा स्पॉट किया जाता था. 

Rakhi sawant Adil Khan Durrani Adil Khan आदिल खान आदिल खान दुर्रानी Rakhi Sawant Best Friend Rakhi Sawant Friend Rajshee More
      
Advertisment