/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/20/mere-pyare-pm-13.jpg)
फिल्मकार राकेश ओमप्रकाश मेहरा की 'मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर' अब 8 मार्च, 2019 को रिलीज होगी. पहले यह फिल्म बीती 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, इसके बाद इसकी रिलीज 14 दिसंबर तक टल गई थी. मेहरा ने ट्विटर पर फिल्म का एक पोस्टर साझा करते हुए यह जानकारी दी.
यह फिल्म देश में खुले में शौच और स्वच्छता की समस्याओं के मुद्दे पर आधारित है. यह झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले एक लड़के की कहानी है, जो अपनी मां के लिए शौचालय बनाना चाहता है.
Rakeysh Omprakash Mehra announces the release date of his new film #MerePyarePrimeMinister: 8 March 2019... #MerePyarePM first look poster: pic.twitter.com/X4Tzf7bM3p
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 20, 2018
मेहरा पहले 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) को फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित थे. यह महात्मा गांधी की याद में होता जो फिल्म की प्रेरणा हैं. अब यह फिल्म 8 मार्च (अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस) को रिलीज होगी. मुंबई की झुग्गी-झोपड़ी में फिल्म की शूटिंग की गई है.