मिर्जिया को लेकर अक्सर होती थी गुलजार से तकरार- राकेश ओमप्रकाश मेहरा

अपनी नई फिल्म में मिर्जा-साहिबां की रहस्यमयी प्रेम कहानी मिर्जिया लेकर आ रहे राकेश ओमप्रकाश मेहरा आज के दौर में इस तरह के प्रेम की खोज करना चाहते

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
मिर्जिया को लेकर अक्सर होती थी गुलजार से तकरार- राकेश ओमप्रकाश मेहरा

file image

अपनी नई फिल्म में मिर्जा-साहिबां की रहस्यमयी प्रेम कहानी मिर्जिया लेकर आ रहे राकेश ओमप्रकाश मेहरा आज के दौर में इस तरह के प्रेम की खोज करना चाहते हैं। इसी प्रेम की खोज की वजह से उन्होंने अपनी नई प्रेम कहानी का निर्माण किया है। लेकिन कहानी के निर्माण के समय राकेश और गुलजार में कई तरह की नोक- झोख भी होती थी। वह अक्सर गुलजार साहब से इस सवाल का जवाब जानना चाहते थे कि क्या आज 2016 में भी इस तरह का प्यार दो प्रेमियों के बीच हो सकता है?

Advertisment

साहिबां ने आखिर क्यों अपने प्यार मिर्जा को कुर्बान किया इस सवाल के जवाब पर राकेश ने कहा कि ‘मैं जब भी गुलजार साहब के पास जाकर पूछता था कि साहिबां ने क्यों मिर्जा के तीर तोड़ दिए थे, तो वह हमेशा कहते थे कि चलो साहिबां को खोजते हैं और फिर उससे पूछेंगे। लेकिन राकेश आगे कहते हैं मेरे लिए यह रहस्य था और अभी भी है कि हम कैसे उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं जिनसे हम सबसे ज्यादा प्यार करते हैं?' 

पीरियड फिल्म की जगह आज के दौर की कहानी पेश करती फिल्म मिर्जिया में अनिल कपूर के पुत्र हर्षवर्धन कपूर और सियामी खेर ने मिर्जा साहिबा का किरदार निभाया है। यह फिल्म सात अक्टूबर को बडे पर्दे पर रिलीज होगी।

Source : News Nation Bureau

mirzya rakesh om prash mehara Gulzar
      
Advertisment