logo-image

राकेश रोशन को 'कृष 3' के लिए सुप्रीम कोर्ट से राहत

रोशन पर फिल्म 'कृष 3' के लिए एक लेखक के उपन्यास का अंश चुराने का मुकदमा देहरादून की एक अदालत में चल रहा है।

Updated on: 08 Sep 2017, 05:06 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्मेकर राकेश रोशन को एक उपन्यास के अंश का प्रयोग अपनी फिल्म में करने को लेकर चल रहे मुकदमे में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। राकेश रोशन पर अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'कृष 3' के लिए एक लेखक के उपन्यास का अंश चुराने का मुकदमा देहरादून की एक अदालत में चल रहा है।

खबर के अनुसार, लेखक रूपनारायण सोनकर ने राकेश रोशन पर अपने उपन्यास 'सु वरदान' के अंश चुरा कर फिल्म में इस्तेमाल का आरोप लगाया है।

इससे पहले नैनीताल हाई कोर्ट ने मुकदमा रद्द करने और रोशन की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से मना कर दिया था।

और पढ़ें: गौरी लंकेश की हत्या पर रहमान ने कहा- यह मेरा भारत नहीं

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सिविल केस अलग बात है, लेकिन हम देखना चाहेंगे कि इस तरह के मामले में आपराधिक मुकदमा चल सकता है या नहीं। सुनवाई के दौरान आज सुप्रीम कोर्ट ने लेखक से अपना उपन्यास भी पेश करने को कहा।

और पढ़ें: इंतजार खत्म... इस दिन रिलीज होगा रजनीकांत और अक्षय कुमार की '2.0' का ट्रेलर