/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/07/68-karni.jpg)
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' के लिए मुसीबतें अभी कम नहीं हो रही है। शुरुआत से ही राजपूत संगठनों के निशाने पर रही यह फिल्म इस बार करणी सेना का विरोध झेल रही है। पूर्व सांसद और राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह कालवी ने एक बार फिर फिल्म के विरोध की बात कही।
पद्मावती पर कालवी ने कहा, 'हम इतिहास से तोड़-मरोड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे।' जनवरी में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने भंसाली की 'पद्मवती' के सेट पर तोड़-फोड़ और दुर्व्यवहार किया था।
Hum itihaas se tod marod bardasht nahi karenge: Lokendra Kalvi, Rajput Karni Sena on upcoming movie #Padmavatipic.twitter.com/qbyyQp7apd
— ANI (@ANI) October 7, 2017
करणी सेना का दावा था कि निर्माता फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों को विकृत रहे हैं। काल्वी ने कहा, 'हम किसी भी कीमत पर फिल्म में विकृत तथ्यों को दिखाए जाने की अनुमति नहीं देंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म भारत के आधे हिस्से में प्रदर्शित ना हो सके।'
फिल्म में दीपिका पादुकोण रानी पद्मावती और रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: तथ्यों से 'छेड़छाड़' पर करणी सेना करेगी 'पद्मावती' की स्क्रीनिंग का विरोध
Source : News Nation Bureau