राजनाथ सिंह ने दिया भरोसा, रिलीज होगी 'ऐ दिल है मुश्किल'

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की मुश्किलें अब कम हो सकती है। फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बीच गुरुवार को फिल्म निर्माता गिल्ड के सदस्यों ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
राजनाथ सिंह ने दिया भरोसा, रिलीज होगी 'ऐ दिल है मुश्किल'

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की मुश्किलें अब कम हो सकती है। फिल्म को लेकर हो रहे विवाद के बीच गुरुवार को फिल्म निर्माता गिल्ड के सदस्यों ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की।

Advertisment

फिल्म निर्माता मुकेश भट्ट ने राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया, "गृहमंत्री ने हमें 100 फीसदी सहयोग का आश्वासन दिया है, और कहा है कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने का आदेश सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दिया जाएगा।"

फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान काम कर रहे हैं। जिसके कारण इसका विरोध हो रहा है। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली एमएनएस सहित कई संगठनों ने फिल्म नहीं रिलीज होने की धमकी दी है।

एमएनएस ने धमकी दी है कि वे फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने देंगे, और उन सिनेमाघरों को नुकसान पहुंचाएंगे, जहां फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा।

हाल ही में करन जौहर ने एक वीडियो जारी कर सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि भविष्य में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ वे फिल्में नहीं करेंगे। करन ने कहा कि उनके लिए देश पहले है। मैं भविष्य में अपनी फिल्मों में पाक कलाकारों को नहीं लूंगा। करन जौहर ने कहा कि मौजूदा दौर में पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करना मुश्किल है।

HIGHLIGHTS

  • 'ऐ दिल है मुश्किल' पर थम सकता है विवाद
  • फिल्म निर्माता गिल्ड के सदस्यों ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ से की मुलाकात
  • गृहमंत्री ने रिलीज को लेकर दिया भरोसा
  • 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसे कई संगठन रिलीज का कर रहे हैं विरोध
rajnath-singh Mukesh Bhatt Ae Dil Hai Mushkil
      
Advertisment