New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/21/97-nh.jpg)
राजकुमार राव (फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
राजकुमार राव (फाइल फोटो)
बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव ने अपनी आने वाली फिल्म 'बरेली की बर्फी' की शूटिंग पूरी कर ली है। वही इस हफ्ते से पहले कृति ने फिल्म के गाने के साथ अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की थी।
उनका कहना है कि यह उनके लिए एक मनोरंजक यात्रा थी और राजकुमार राव ने इस फिल्म के निर्देशक अश्विन अय्यर तिवारी को फिल्म के अनुभव के लिए धन्यवाद दिया।
राजकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'बरेली की बर्फी की शूटिंग खत्म। प्रीतम विद्रोही का किरदार निभाने में मजा आया।'
Finished shooting #BareillyKiBarfi. What a w'ful & learning experience it was. Had so much fun playing #PritamVidrohi. Thank u @Ashwinyiyer
— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) May 21, 2017
इस रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान खुराना और कृति सैनन भी हैं।
ये फिल्म सिनेमाघरों में जुलाई में रिलीज होगी।
और पढ़ें: डायंड्रा सोर्स ने माही शर्मा को किया लिप किस, कारण जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!
इसके अलावा राजकुमार आगामी वेब सीरीज 'बोस' में व्यस्त होने जा रहे हैं जिसमें वह अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ नजर आएंगे। वह इस शो में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभाएंगे, जिसे हंसल मेहता निर्देशित करेंगे।
(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)
Source : IANS