/newsnation/media/post_attachments/images/2018/07/26/Stree-96.jpg)
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' का ट्रेलर आज रात को लॉन्च होने वाला है।
इससे पहले राजकुमार राव ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी देने के लिए फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'स्त्री से बचने के लिए हम तैयार हो कर आ रहे है, आप भी सावधान हो जाओ। स्त्री का ट्रेलर आज।'
इस पोस्टर में राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर एक दूसरे के सामने खड़े नजर आ रहे है तो पीछे से पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुर्राना अमर कौशिक उन्हें अचरज भरी नजरों से देख रहे हैं। पोस्टर में श्रद्धा कपूर गांव की लड़की के परिधान में नजर आ रही है तो वहीं राजकुमार शहरी छोरे की तरह गले में हेडफोन डाले नजर आ रहे हैं।
#Stree se bachne ke liye hum taiyaar hokar aa rahe hain, aap bhi savdhaan ho
jao! #StreeTrailerToday@ShraddhaKapoor#DineshVijan@amarkaushik@TripathiiPankaj@Aparshakti@nowitsabhi@maddockfilms#D2RFilms@KrishDK@RajnDK@JioCinema@TSeriespic.twitter.com/JWVX0dfTCb— Rajkummar Rao (@RajkummarRao) July 26, 2018
बता दें कि फिल्म का टीजर पिछले महीने ही लॉन्च हो चुका है। वीडियो में एक रेगिस्तानी कस्बा दिख रहा है, जिसमें कोई नहीं दिख रहा है लेकिन गलियों में कई दीवारो पर एक संदेश लिखा है, 'ओ स्त्री, कल आना।'
वीडियो में एक संदेश लिखा हुआ आता है, 'यह फिल्म एक बेतुकी सच्ची घटना पर आधारित है।'
'मडोक फिल्म्स' के बैनर तले बनी 'स्त्री' का निर्माण संयुक्त रूप से दिनेश विजान, राज और डीके ने किया है।
यह फिल्म भोपाल में चंदेरी नामक गांव की एक किवदंती पर आधारित है। फिल्म में सचिन-जिगर की जोड़ी ने संगीत दिया है। स्त्री' 31 अगस्त को सिनेमाघरों में आएगी।
इसे भी पढ़ें: क्या हुआ श्रद्धा कपूर को जो डिलीट कर दिये इंस्टाग्राम से सारे फोटो-वीडियो?
Source : News Nation Bureau