/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/22/48-26790929-794046123HamariAdhuriKahaniRajkum6_6.jpg)
'बहन होगी तेरी', 'ट्रैप्ड' के बाद बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अब 'बोस' नामक वेबसीरीज में नजर आने वाले हैं। इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने अपना वजन बढ़ा लिया है। हालांकि राजकुमार का कहना है कि ऐसा करना सही नहीं होता है। इसका स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है। यह पूछे जाने पर कि तब उन्होंने ऐसा क्यों किया, अभिनेता ने कहा, 'यह सब तो मेरे काम का हिस्सा है।'
अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके राजकुमार ने किरदार में ढलने के लिए कभी अपने वजन को बढ़ाया है तो कभी कम किया है। हाल ही में ट्रैप्ड में भूखे-प्यासे शौर्या का किरदार निभाने के बाद राजकुमार ने अपनी तोंद निकाल ली है।
राजकुमार राव ने अपनी तीन तस्वीरों का कोलाज इंस्टाग्राम पर जारी किया है, जिसमें उनके शरीर की तीन बदली हुई काया नजर आ रही है। पहली तस्वीर फिल्म 'बहन तेरी होगी' की है, जिसमें राजकुमार के ऐब्स साफ दिख रहे हैं। दूसरी तस्वीर फिल्म 'ट्रैप्ड' की है, जिसके लिए राजकुमार ने लगभग 11 किलो वजन घटाया था। तीसरी तस्वीर में राजकुमार की तोंद साफ दिखाई दे रही है।
A post shared by Raj Kummar Rao (@rajkummar_rao) on Jul 4, 2017 at 10:42pm PDT
राजकुमार ने कहा, 'एक अभिनेता के रूप में मेरा कार्य है कि मैं जिसके किरदार को निभा रहा हूं उसके जैसा दिखूं। इसलिए मैं जितना हो सके, किरदारों की तरह दिखने की कोशिश करता हूं।'
इसे भी पढ़ें: 'सारे गा मा पा' के एक्स कंटेस्टेंट जयन अली की मौत, दोस्त के घर मिली लाश
उन्होंने कहा, 'जब से मैं 'बोस' में सुभाष चंद्र बोस का किरदार निभा रहा हूं, अपना वजन बढ़ा रहा हूं। वह मुझसे ज्यादा हृष्टपुष्ट थे, इसलिए मुझे कुछ वजन तो बढ़ाना ही था। मुझे इसके लिए 10 से 11 किलोग्राम के आसपास अतिरिक्त वजन बढ़ाना है। एक अभिनेता के रूप में मैं महसूस करता हूं कि यह मेरी जिम्मेदारी है और काम की प्रतिबद्धता का हिस्सा है।'
हंसल मेहता के निर्देशन में बन रही इस वेब सीरीज का निर्माण एएलटी बालाजी कर रहा है। सुभाष चंद्र बोस के किरदार में खुद को ढालने के लिए अभिनेता अपने लुक पर पिछले दो महीनों से काम कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए अपने सिर के आधे बालों को भी हटवाया है।
IANS के इनपुट के साथ
इसे भी पढ़ें:बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर ने शेयर की मियामी बीच पर सनबाथ लेते हुए तस्वीर
Source : News Nation Bureau