/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/28/rajkummarrao-77.jpg)
'स्त्री' में राजकुमार राव के साथ अन्य एक्टर (फाइल फोटो)
पिछले साल रिलीज हुई 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का दिल जीत लिया था. फिल्म कम बजट में बनी थी, लेकिन लोगों को इसकी कहानी और श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव समेत तमाम कलाकारों की उम्दा एक्टिंग खूब पसंद आई थी. सभी के चहेते राजकुमार राव एक बार फिर हॉरर-कॉमेडी मूवी में नजर आने वाले हैं. जी हां, वह एक बार फिर दर्शकों को हंसाते हुए डराएंगे.
फेमस प्रोड्यूसर दिनेश विजान, मृगदीप सिंह लांबा के साथ मिलकर दोबारा हॉरर-कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. इसमें राजकुमार राव लीड रोल में होंगे और उनके साथ वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. इस मूवी का नाम होगा- 'रूह अफ्जा'.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड ने पाकिस्तान से पायलट को वापस लाने की लगाई गुहार, सेलेब्स ने ऐसे बयां किया दर्द
#NewsAlert: Producers Dinesh Vijan and Mrighdeep Singh Lamba’s first collaboration - a horror-comedy - gets a title... It will be called Rooh-Afza... Stars Rajkummar Rao and Varun Sharma... Director and remaining cast yet to be finalised. #RoohAfza
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 27, 2019
खबरों की मानें तो 'स्त्री' की तरह यह फिल्म भी दर्शकों को हंसाते हुए डराएगी. हालांकि, इसमें राजकुमार के अपोजिट कौन-सी एक्ट्रेस होगी, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें: 'साहो' का टीजर वीडियो हुआ रिलीज, चेहरे से खून की छींटे पोछते दिखे प्रभास
#RoohAfza के अलावा राजकुमार बहुत जल्द 'मेड इन चाइना' में मौनी रॉय और 'मेंटल है क्या' में कंगना रनौत के साथ भी नजर आएंगे.
Source : News Nation Bureau