Advertisment

Video: राजकुमार राव और पत्रलेखा बने DDLJ के राज-सिमरन, फिल्माया ये सुपरहिट सीन

सफेद टी-शर्ट पहने पत्रलेखा राजकुमार की तरफ दौड़ते नजर आ रही है, जो कभी शाहरुख तो कभी अमरीश पुरी की मिमिक्री करते दिख रहे हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Video: राजकुमार राव और पत्रलेखा बने DDLJ के राज-सिमरन, फिल्माया ये सुपरहिट सीन
Advertisment

खुद को शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन बताने वाले अभिनेता राजकुमार राव ने हाल ही में 1995 में आई हिट फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में सुपरस्टार के आईकॉनिक दृश्य को पत्रलेखा के साथ रीक्रिएट किया.

शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर राजकुमार ने एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह अपनी लेडी लव और अभिनेत्री पत्रलेखा के साथ आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के क्लाईमेक्स दृश्य, जिसमें शाहरुख काजोल का इंतजार करते हैं और काजोल अपने पिता (अमरीश पूरी) से जाने की इजाजत मांगती है, को रीक्रिएट करते नजर आ रहे हैं.

सफेद टी-शर्ट पहने पत्रलेखा राजकुमार की तरफ दौड़ते नजर आ रही है, जो कभी शाहरुख तो कभी अमरीश पुरी की मिमिक्री करते दिख रहे हैं.

वीडियो के साथ ही राजकुमार ने कैप्शन में लिखा है,"चीजें जो हमने लंदन में की. फन मॉड ऑन. जब हमने 'डीडीएलजे' के अपने पसंदीदा सीन को रीक्रिएट किया." कुछ महीने पहले राजकुमार को फिल्मफेयर अवार्ड 2019 के दौरान शाहरुख खान के साथ लोकप्रिय गाने 'छैय्या छैय्या' पर नृत्य करने का भी मौका मिला था.

Kajol Patralekhaa shahrukh khan ddlj iconic scene Rajkummar Rao
Advertisment
Advertisment
Advertisment