/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/26/madeinchina-27.jpg)
मौनी रॉय और राजकुमार राव (फाइल फोटो)
राजकुमार राव और मौनी रॉय अभिनीत 'मेड इन चाइना' 15 अगस्त को रिलीज होने के बजाय उनके जन्मदिन से एक दिन पहले 30 अगस्त, 2019 को रिलीज होगी. 'स्त्री' के अभिनेता का जन्मदिन 31 अगस्त को होता है.
बुधवार को जारी एक बयान के अनुसार, 'इसकी वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि राजकुमार की इस साल की हिट फिल्म 'स्त्री' भी इसी (31 अगस्त, 2018) के आसपास रिलीज हुई थी.'
ये भी पढ़ें: शाहिद कपूर ने पूरी की 'कबीर सिंह' की शूटिंग, ये एक्ट्रेस साथ आएगी नजर
'मेड इन चाइना' मिखिल मुसले द्वारा निर्देशित है और यह मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले दिनेश विजान द्वारा निर्मित है.
Rajkummar Rao, Boman Irani and Mouni Roy... #MadeInChina gets a new release date: 30 Aug 2019... Directed by Mikhil Musale... Produced by Dinesh Vijan... The producer had released #Stree on 31 Aug 2018.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 26, 2018
फिल्म में राजकुमार एक संघर्षरत गुजराती व्यवसायी के रूप में दिखेंगे और मौनी उनकी पत्नी के किरदार में दिखेंगी.
गुजराती निर्देशक मिखिल मुसले की यह पहली बॉलीवुड फिल्म है. वर्ष 2016 की उनकी गुजराती थ्रिलर-फिल्म 'रॉन्ग साइड राजू' को सर्वश्रेष्ठ गुजराती फीचर फिल्म के राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
Source : IANS