/newsnation/media/post_attachments/images/2019/05/18/bad-boy-730x455-82.jpg)
बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी जल्द ही फिल्म 'बैडबॉय' को लेकर आने वाले हैं. यह एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म होगी.
संतोषी ने एक बयान में कहा, "मैंने फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कई शैलियों में काम किया है. इनमें से रोमांटिक कॉमेडी मेरी पसंदीदा शैलियों में से एक है. मैं और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद कुरैशी 'बैडबॉय' में एक मजेदार और चटपटी कहानी लेकर आ रहे हैं. उम्मीद है कि हम दर्शकों को एक रोमांचक और मनोरंजक फिल्म देने में सफल रहेंगे."
Rajkumar Santoshi starts new film... A quirky young romantic comedy... Titled #BadBoy... Produced by Sajid Qureshi... Official announcement: pic.twitter.com/xlOqB0HAhq
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 18, 2019
फिल्म की शूटिंग शनिवार से शुरू होगी. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद कुरैशी ने इस प्रोजेक्ट के बारे में कहा, "आज से शुरू हो रही फिल्म की शूटिंग को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं और नए कलाकारों के साथ काम करने का मुझे इंतजार है."
बता दें कि राजकुमार संतोषी इससे पहले बॉलीवुड को 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'घायल', 'अंदाज अपना अपना', 'खाकी' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' जैसी फिल्में दे चुके हैं. इन फिल्मों को लोगों ने काफी प्यार दिया.
(इनपुट आईएएनएस से)