'बैड बॉय' बनकर आने वाले हैं मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी, जानिए पूरी डिटेल

'बैड बॉय' की शूटिंग 60 दिन में ही पूरी हो गई. फिल्म के अधिकतर भाग को बेंगलुरू और मुंबई में फिल्माया गया है.

'बैड बॉय' की शूटिंग 60 दिन में ही पूरी हो गई. फिल्म के अधिकतर भाग को बेंगलुरू और मुंबई में फिल्माया गया है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'बैड बॉय' बनकर आने वाले हैं मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी, जानिए पूरी डिटेल

अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के छोटे बेटे नमाशी ने अपने डेब्यू फिल्म की शूटिंग को पूरा कर लिया है. राजकुमार संतोषी की इस फिल्म का नाम 'बैड बॉय' है. इस फिल्म से निर्माता साजिद कुरैशी की बेटी अमरीन भी एक्टिंग के क्षेत्र में कदम रखने जा रही हैं, वह इसमें नमाशी के विपरीत नजर आएंगी.

Advertisment

'बैड बॉय' की शूटिंग 60 दिन में ही पूरी हो गई. फिल्म के अधिकतर भाग को बेंगलुरू और मुंबई में फिल्माया गया है. अब फिल्म के निर्माता कुछ गानों की शूटिंग विदेश में करने की योजना बना रहे हैं.

फिल्म के निर्माता साजिद कुरैशी ने कहा, "इसकी शूटिंग चुनौतीपूर्ण थी, लेकिन राजकुमार ने शेड्यूल से काफी पहले ही महज 60 दिनों के अंदर ही इसकी शूटिंग को पूरा कर लिया. हमें अब बस गानों की शूटिंग करनी है और इसके बाद पोस्ट-प्रोडक्शन को शुरू करने के लिए हम तैयार हो जाएंगे."

फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को अभी तक घोषित नहीं किया गया है. इस फिल्म को कथित तौर पर संतोषी की पहली रोमांटिक कॉमेडी 'फटा पोस्टर निकला हीरो' और 'अजब प्रेम की गजब कहानी' की शैली का माना जा रहा है.

Source : IANS

Namashi Chakraborty Mithun Chakravarty Film Bad Boy Namashi Chakraborty Debut Film
      
Advertisment