'सीता चरितम' ने छुआ हिना खान का दिल, माता जानकी की भूमिका को बताया प्रेरणादायक
मुंबई में मनसे के विरोध प्रदर्शन को क्यों अनुमति नहीं? मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कारण
अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना 'उनकी' संस्कृति हो सकती है, भारत माता की नहीं: प्रमोद तिवारी
ब्रेकअप के बाद तुरंत करें ये काम, मिनटों में कर पाएंगे Move On
सौरव गांगुली के जन्मदिन पर बीसीसीआई ने दी शुभकामनाएं
Gopal Khemka Murder Case: पुलिस के हत्थे चढ़ा अशोक साव, 10 लाख में दी थी गोपाल खेमका के मर्डर की सुपारी
Bharat Bandh: भारत बंद का आह्वान, जानें बुधवार को क्या खुला रहेगा क्या रहेगा बंद?
छांगुर बाबा को मिलनी चाहिए कड़ी सजा, जो दूसरों के लिए बने नजीर: अनिल राजभर
बर्थडे स्पेशल: 'शोले' की राधा का नहीं देख पाए दुख, 'ठाकुर' का पसीजा दिल, डायरेक्टर को पड़ा था समझाना

जल्द ही पर लौटेंगे राजकुमार राव, चोट का कारण टालनी पड़ी थी 'फन्ने खां' की शूटिंग

अभिनेता राजकुमार राव जिनके पैर में पिछले महीने चोट लग गई थी, उनका कहना है कि अब सब कुछ ठीक है और जल्द ही वह अपने काम पर लौट आएंगे।

अभिनेता राजकुमार राव जिनके पैर में पिछले महीने चोट लग गई थी, उनका कहना है कि अब सब कुछ ठीक है और जल्द ही वह अपने काम पर लौट आएंगे।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
जल्द ही पर लौटेंगे राजकुमार राव, चोट का कारण टालनी पड़ी थी 'फन्ने खां' की शूटिंग

अभिनेता राजकुमार राव (फाइल फोटो)

अभिनेता राजकुमार राव जिनके पैर में पिछले महीने चोट लग गई थी, उनका कहना है कि अब सब कुछ ठीक है और जल्द ही वह अपने काम पर लौट आएंगे।

Advertisment

राजकुमार ने कहा, 'मैने अस्पताल में तीन दिन गंवा दिए अन्यथा बाकी सब पटरी पर है। मैं डबिंग कर रहा था और फिल्म 'शादी में जरूर आना' का प्रचार कर रहा था। दुर्भाग्य की बात बस यह रही कि हमें 'फन्ने खां' की शूटिंग टालनी पड़ी। अपनी टीम और निर्माताओं क्रिअर्ज, रोम्प और टी-सीरीज के लिए मुझे बुरा लगा, लेकिन उन सब का रवैया बेहद सहयोगात्मक रहा। मैं ज्यादा से ज्यादा चार से पांच हफ्तों में पूरी तरह से काम पर लौट आऊंगा।'

और पढ़ें: सारा अली खान -सुशांत राजपूत की फिल्म 'केदारनाथ' की रिलीज डेट आउट

उनकी फिल्म 'शादी में जरूर आना' एक प्यारी सी रोमांटिक फिल्म है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस फिल्म में बतौर अभिनेता अपनी प्रतिभा दिखाने का बढ़िया मौका मिला।

राजकुमार की एक अन्य फिल्म 'ओमर्टा' को फिल्म महोत्सवों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

उन्होंने बताया कि 'ओमर्टा' एक प्रभावी फिल्म है। फिल्म में उन्हें मानसिक समस्या से जूझते दिखाया गया है। अभिनेता ने कहा कि उनके लिए इस किरदार को निभाना आसान नहीं था, लेकिन फिल्मकार हंसल मेहता ने उन्हें अपनी सीमाओं से परे जाने के लिए प्रोत्साहित किया।

और पढ़ें: SEE PICS: दीपिका पादुकोण की ग्रैंड पार्टी, सारा, जान्हवी कपूर से लेकर कई सितारे उतरे जमीन पर

Source : IANS

Rajkumar Rao Fanne khan
      
Advertisment