Trailer Out : Monica O My Darling में सब हैं क**, पता लगाएं कि कौन है 'सरदार'?

राजकुमार राव (Rajkumar Rao), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) की अपकमिंग फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' (Monica O My Darling) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

राजकुमार राव (Rajkumar Rao), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) की अपकमिंग फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' (Monica O My Darling) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
monica o my darling trailer out

Rajkumar Huma and Radhika film Monica O My Darling trailer out( Photo Credit : Social Media)

राजकुमार राव (Rajkumar Rao), हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) और राधिका आप्टे (Radhika Apte) की अपकमिंग फिल्म 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' (Monica O My Darling) का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. जिसको देखकर लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. इसका पता स्टारकास्ट का कमेंट सेक्शन देखने के बाद चल रहा है. फिल्म का ट्रेलर (Monica O My Darling trailer) देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये क्राइम, थ्रिल, सस्पेंस, कॉमेडी, रोमांस से भरपूर है. जिसमें सभी क** हैं, लेकिन दर्शकों को पता लगाना है कि इनमें 'सरदार' कौन है?

Advertisment

फिल्म के ट्रेलर को लीड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज (Huma Qureshi instagram page) से फैंस के साथ साझा किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि राजकुमार को हुमा ब्लैकमेल करती हैं. जिस पर मर्डर के चार्जेस लगे हैं और वो सबसे बचता फिर रहा है. इस बीच एंट्री होती है राधिका आप्टे की, जो कि पुलिस ऑफिसर हैं और इस मामले की जांच कर रहीं हैं. एक्ट्रेस ने इसे शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है, 'एक बात समझ लो- मोनिका से कभी सवाल मत करना. फिल्म में ढूंढो कि इनमें से सबसे क** कौन है, जिसे 11 नवम्बर (Monica O My Darling streaming date) को स्ट्रीम किया जाएगा.' ट्रेलर दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद आया है. जिस पर वे तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. 

आपको बताते चलें कि इस फिल्म के निर्देशक (Monica O My Darling director) वासन बाला हैं. जिन्होंने इस पर बात करते हुए कहा था, "मैं दर्शकों के मोनिका ओ माय डार्लिंग की दुनिया में एक झलक पाने और इस डार्क- कॉमेडी का हिस्सा बनने के लिए एक्साइटेड हूं. मैं दर्शकों द्वारा इसे देखने का इंतजार नहीं कर सकता कि कलाकारों ने क्या शानदार काम किया है. मैं हमेशा नेटफ्लिक्स के साथ काम करना और ग्राउंड-ब्रेकिंग, अच्छा कंटेंट बनाना चाहूंगा.”

HIGHLIGHTS

  • 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' का ट्रेलर हुआ रिलीज
  • ट्रेलर लोगों को आ रहा काफी पसंद
  • क्राइम, थ्रिल, सस्पेंस, कॉमेडी, रोमांस से है भरपूर

Source : News Nation Bureau

Bollywood News Rajkummar Rao netflix Huma Qureshi Radhika Apte Monica O My Darling Monica O My Darling Trailer
Advertisment