Advertisment

जब राजकुमार राव को 'ट्रैप्ड' फिल्म के लिए बनना पड़ा मांसाहारी

अपनी गंभीर और सधी अदाकरी से लोगों के दिलों को जीतने वाले अभिनेता राजकुमार राव को अपनी आगामी फिल्म 'ट्रैप्ड' की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा करना पड़ा जो उनके दिलो-दिमाग को परेशान कर गया।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जब राजकुमार राव को 'ट्रैप्ड' फिल्म के लिए बनना पड़ा मांसाहारी

राजकुमार राव (फाइल फोटो)

Advertisment

अपनी गंभीर और सधी अदाकरी से लोगों के दिलों को जीतने वाले अभिनेता राजकुमार राव को अपनी आगामी फिल्म 'ट्रैप्ड' की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा करना पड़ा जो उनके दिलो-दिमाग को परेशान कर गया।

जी हां, ऐसा ही कुछ हुआ है राजकुमार राव के साथ। दरअसल इस शाकाहारी अभिनेता को अपनी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में वास्तविकता लाने के लिए मांस खाना पड़ा।

फिल्म की शूटिंग के लिए राजकुमार राव को मांसाहारी बनना पड़ा है। शूटिंग के लिए राजकुमार राव ने मांस खा तो लिया लेकिन यह उनके दिलो-दिमाग को ज़रुर परेशान कर गया। राजकुमार राव ने कहा कि, 'यह अनुभव बहुत मुश्किलों भरा रहा।'

अभिनेता संजय दत्त ने कहा मैं उत्तर प्रदेश और बिहार का बेटा हूं

राजकुमार ने बताया, 'विक्रमादित्य मोटवानी मेरे दृश्य में वास्तविकता लाना चाहते थे। हमने विकल्प के साथ दृश्य बनाने की कोशिश की, लेकिन परिणाम संतोषजनक नहीं थे।' इसके आगे इसकी याद करते हुए उन्होंने बताया कि, 'इसके बाद मांस खाते हुए शूटिंग की गई। एक कलाकार के तौर पर मैंने यह किया, और यह अनुभव बेहद मुश्किलों भरा रहा।'

यह कहानी एक ऐसे व्यक्ति की है जो कुछ दिनों के लिए ऐसे घर में फंस जाता है जहां, खाना, पानी, बिजली और घर के बाहरी दुनिया से संपर्क करने का कोई जरिया नहीं है। 'ट्रैप्ड' फिल्म 17 मार्च को रिलीज होने जा रही है।

Oscars 2017: प्रियंका चोपड़ा ने एक बार फिर रेड कार्पेट पर बिखेरा जलवा

गुरुग्राम के रहने वाले राजकुमार राव ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म लव सेक्स और धोखा के साथ की थी। इसके बाद वह कई सफल फिल्म दे चुके हैं और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं।

राजकुमार ने रागिनी एमएमएस, गैग्स ऑफ वासेपुर-2, तलाश, काई-पो-चे, शाहिद, क्वीन और सिटी लाइट्स जैसी बेहतरीन फिल्में की है। 

मनोरंजन से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : IANS

trapped Rajkumar Rao
Advertisment
Advertisment
Advertisment