हिरानी ने बताया,ये लोग हैं संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड

राजकुमार हिरानी ने कहा कि मैंने संजय दत्त के साथ कई फिल्में बनाई पर उनके साथ कभी पार्टी नहीं की, मैं संजय का करीबी मित्र नहीं हूं

author-image
arti arti
एडिट
New Update
हिरानी ने बताया,ये लोग हैं संजय दत्त के बेस्ट फ्रेंड

संजय दत्त के साथ राजकुमार हिरानी (फाइल फोटो)

फिल्मकार राजकुमार हिरानी ने कहा कि वह संजय दत्त के करीबी मित्र नहीं हैं। संजय की मादक पदार्थो की लत, प्रेम प्रसंग, वर्ष 1993 के बम विस्फोट मामले में हथियारों को अपने घर में रखने और अपने अभिभावकों व मित्रों के साथ संबंध..सभी कुछ हिरानी ने फिल्म 'संजू' में दिखाया था। मगर कई लोगों को लगा कि फिल्म में काफी कुछ छूट गया है। फिल्मकार पर यहां तक संजय दत्त की छवि चमकाने का आरोप भी लगा। हिरानी ने कहा, 'फिल्म संजू का संजय के साथ संबंध का कोई लेना-देना नहीं था।'

Advertisment

हिरानी ने इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आईएफ टीडीए) की विशेष मास्टरक्लास के मौके पर बुधवार को कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं उनका बेस्ट फ्रेंड हूं। मैंने उनकी कहानी की वजह से फिल्म बनाई।'

यह भी देखें- गणेश चतुर्थी 2018: 'सुई धागा' की टीम ने बनाई बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्ति, देखें वीडियो

हिरानी ने कहा, 'मैंने उनके साथ 'लगे रहो मुन्ना भाई' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' भी बनाई लेकिन मैंने कभी भी उनके साथ पार्टी नहीं की। मैं उनकी मित्र मंडली में शामिल नहीं हुआ। वह संजय गुप्ता, महेश मांजरेकर और अन्य लोगों के साथ काफी करीब हैं।'

एक घटना को याद करते हुए वह कहते हैं, 'मुझे मुन्ना भाई.. की शूटिंग याद है जब महेश और संजय सेट पर आते थे और उनके साथ पार्टी, शराब आदि पर बात करते थे। मैं अगर वहां मौजूद होता था तो संजय बहुत असुविधाजनक हो जाते थे। इसलिए मैं कहना चाहूंगा कि मैं संजय का करीबी मित्र नहीं हूं लेकिन मैंने फिल्म बनाई और उस किरदार को लेकर अपनी सोच को इसमें शामिल किया।'

और पढ़ें- गणेश चतुर्थी 2018: बॉलीवुड सितारों ने बप्पा का किया स्वागत, अनोखे तरीके से दी बधाई

संजय को लेकर अपने विचारों के बारे में उन्होंने कहा, 'मेरे अनुसार उनकी अधिकांश हरकतें गलत थीं जैसे अपने दोस्त की प्रेमिका के साथ सोना, बंदूक रखना या नशा करना। लेकिन वह विलेन नहीं हैं। वह दिल से बुरे इंसान नहीं हैं।'

Source : IANS

Sanjay Dutt sanju movie Bollywood best friends rajkumar hirani mahesh manjrekar
      
Advertisment