'रज्जो' ने रखा 'चुलबुल पांडे' के लिए करवा चौथ का व्रत, देखिए ये पोस्टर

करवाचौथ के मौके पर रिलीज हुए सोनाक्षी खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनके हाथ में छलनी है जिससे वह चांद को देख रही हैं.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
'रज्जो' ने रखा 'चुलबुल पांडे' के लिए करवा चौथ का व्रत, देखिए ये पोस्टर

Sonakshi Sinha( Photo Credit : Instagram)

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म दबंग 3 (Dabangg 3) इनदिनों काफी चर्चा में बनी हुई है. एक के बाद एक करके इस फिल्म पोस्टर और प्रोमो वीडियो रिलीज हो रहे हैं. अब फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा यानी रज्जो पांडे के लुक को मेकर्स ने रिलीज कर दिया है.

Advertisment

करवाचौथ के मौके पर रिलीज हुए सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) खूबसूरत साड़ी पहने नजर आ रही हैं. उनके हाथ में छलनी है जिससे वह चांद को देख रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, रज्जो पांडे यानी की मिसेस चुलबुल पांडे की ओर से आप सभी पतिव्रता और दबंग पत्नियों को हैपी करवा चौथ.

फिलहाल इस तस्वीर से जाहिर है कि दबंग 3 में इस बार करवाचौथ का सीन रखा गया है. जिसमें रज्जो पति चुलबुल पांडे के लिए करवाचौथ का व्रत रखेंगी.

इससे पहले सलमान खान (Salman Khan) ने दबंग 3 से विलेन सुदीप किच्चा का लुक शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''विलेन जितना बड़ा हो, उससे भिड़ने में उतना ही मजा आता है. किच्चा सुदीप दबंग में बल्ली के किरदार में होंगे.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Sonakshi Sinha Dabangg Girl Sonakshi Sinha Dabangg 3 Karwa Chauth Salman Khan Dabangg 3
      
Advertisment