Jailer BO Collection: रेस में 'गदर 2' से आगे निकली रजनीकांत की 'जेलर', जानें की कितनी कमाई

रजनीकांत की फिल्म जेलर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. बता दें कि, यह फिल्म सिनेमाघरों में 'गदर 2' को टक्कर दे रही है.

author-image
Divya Juyal
New Update
rajnikaant

Jailer BO Collection( Photo Credit : Social Media)

Jailer Box Office Collection: सुपरस्टार रजनीकांत सही मायने में बॉक्स ऑफिस के किंग हैं. 72 साल की उम्र में भी उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' हर दिन बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने सिनेमाघरों में छह दिन पूरे कर लिए हैं और बॉक्स ऑफिस पर आग लगा रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'जेलर' ने भारत में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है साथ ही फिल्म अब 400 करोड़ केवर्ल्डवाइड कलेक्शन की ओर बढ़ रही है. यह फिल्म सनी देओल स्टारर गदर 2 रको भी  उम्मीद है कि फिल्म के पॉजिटिव रिव्यूज की बदौलत 'जेलर' (Jailer) अपना सपना जारी रखेगी.

Advertisment

'जेलर' ने भारत में कमाए 200 करोड़ रुपये!
'जेलर' एक एक्शन एंटरटेनर है जो 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में शिव राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ का धमाकेदार कैमियो भी है. महज छह दिनों में 'जेलर' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ट्रेंड के अनुसार, फिल्म तमिलनाडु में मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 1' के कलेक्शन को मात देने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसके साथ ही 'जेलर' तमिलनाडु में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी. नई बिजनेस रिपोर्टों के अनुसार, 'जेलर' ने भारत में 200 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया है. 

छठे दिन, 15 अगस्त को, जो पब्लिक हॉलिडे था, 'जेलर' के कल्केशन में वृद्धि देखी गई और अनुमान है कि इसने भारत में लगभग 33 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की है. इससे 81.59 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी के साथ छह दिन की कुल कमाई 207.15 करोड़ रुपये हो गई है. 

यह भी पढ़ें - Zareen Khan Hospitalised: सलमान की इस को-स्टार को हुआ डेंगू, तस्वीर शेयर कर बयां किया दर्द

तमिलनाडु के अलावा, 'जेलर' केरल में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है और उसने राज्य में लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई की है. 

gadar 2 box office collection total worldwide jailer bo Jailer box office collection Rajinikanth jailer box office Jailer 400 crore Rajinikanth Jailer box office jailer box office collection day 2 jailer vs gadar 2 box office collection jailer vs gadar 2
      
Advertisment