रजनीकांत की पत्नी लता के स्कूल में लटका ताला, किराया नहीं देने का आरोप

लता रजनीकांत के स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई होती है और इसमें करीब 300 बच्चे पढ़ते हैं।

लता रजनीकांत के स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई होती है और इसमें करीब 300 बच्चे पढ़ते हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
रजनीकांत की पत्नी लता के स्कूल में लटका ताला, किराया नहीं देने का आरोप

पत्नी लता के साथ रजनीकांत (फाइल फोटो)

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की पत्नी लता के स्कूल में ताला लटका दिया गया है। स्कूल मैनेजमेंट पर आरोप लगा है कि तय समय पर बिल्डिंग का किराया नहीं दिया। 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'द आश्रम' स्कूल के अधिकारियों ने बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ स्कूल की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने और मीडिया में झूठा बयान जारी करने के लिए मानहानि का मामला दायर करने का फैसला लिया है।

वहीं, स्कूल बिल्डिंग के मालिक वेंकेटश्वरालू ने दावा किया है कि प्रबंधन मई 2018 तक परिसर खाली करने तक अदालत के एक निर्देश पर किराया देने पर सहमत हुआ था। उन्होंने इसका पूरी तरह से पालन नहीं किया।

ये भी पढ़ें: मद्रास HC ने सुष्मिता को अदालत में पेश होने का दिया निर्देश!

जानकारी के मुताबिक, स्कूल में कई महीनों से स्टाफ को सैलरी तक नहीं दी जा रही थी, जिससे परेशान होकर पिछले साल ही सभी ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी थी।

लता रजनीकांत के स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई होती है और इसमें करीब 300 बच्चे पढ़ते हैं। जहां स्कूल बना है, उस जगह को खाली करने के लिए प्रॉपर्टी के मालिक ने साल 2011 में कोर्ट में केस कर दिया था। लेकिन अब किराया न देने पर स्कूल के गेट पर ही ताला जड़ दिया।

ये भी पढ़ें: अब 'द कपिल शर्मा शो' में गूंजेगी अर्चना पूरन सिंह की हंसी, नवजोत सिंह सिद्धू नहीं ठोकेंगे ताली

Source : News Nation Bureau

Rajinikanth
      
Advertisment