logo-image

सुपरस्टार रजनीकांत ने की फिल्म 'मर्सेल' की तारीफ, इंटरनेट पर वायरल हुआ GST वाला सीन

दक्ष‍िण के सुपरस्टार विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म 'मर्सेल' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ फिल्म जगत में इसकी सराहना की जा रही है।

Updated on: 23 Oct 2017, 02:08 PM

नई दिल्ली:

दक्ष‍िण के सुपरस्टार विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म 'मर्सेल' को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ फिल्म जगत में इसकी सराहना की जा रही है तमिल फिल्मों के मेगास्टार रजनीकांत ने अभिनेता और फिल्म से जुड़े लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस फिल्म ने महत्वपूर्ण मुद्दा उठाया है

रजनीकांत ने ट्वीट कर लिखा, 'महत्वपूर्ण मुद्दे को उठाया गया है बहुत अच्छा।'

रजनीकांत ने अपने ट्वीट में यह साफ़ नहीं किया है कि वह किस मुद्दे की बात कर रहे है

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाये हुए है और शानदार कमाई कर रही है इंटरनेट पर GST वाला ये सीन खूब वायरल हो रहा है

रजनीकांत से पहले अभिनेता कमल हासन, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और द्रमुक नेता एम.के. स्टालिन सहित अन्य राजनेताओं ने भी अपनी नीतियों की आलोचना को दबाने का प्रयास करने को लेकर बीजेपी की निंदा की।

एटली द्वारा निर्देशित, 'मर्सेल' में विजय एक गांव के प्रमुख, एक डॉक्टर और एक जादूगर की भूमिकाओं में हैं।

और पढ़ें: In Pics: 'गोल्ड' एक्ट्रेस मौनी रॉय ने अपने ब्यॉफ्रेंड मोहित संग मनाया दिवाली का जश्न

बता दें कि यह फिल्म सरकार के जीएसटी और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं पर आलोचनात्मक टिप्पणियों के कारण सुर्खियों में है।

दरअसल, तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष तमिलसाई सुंदरराजन ने फिल्म के कुछ सीन्स पर आपत्ति जताई है। कन्नड़ रक्षक वेदिक एक्टिविस्ट्स ने विजय के कट-आउट्स को भी गिरा दिया है और लगातार फिल्म का विरोध कर रहे हैं।

फिल्म रिलीज होने के बाद इसके निर्माताओं को बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है, उसने कुछ खास संवादों को फिल्म से हटाने की मांग की है।

और पढ़ें: मुश्किल में सलमान खान का बॉडीगार्ड शेरा, गैंगरेप की धमकी का आरोप, FIR दर्ज