Advertisment

25 साल बाद फिल्म दरबार में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे रजनीकांत

इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नयनतारा नजर आएंगी

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
25 साल बाद फिल्म दरबार में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे रजनीकांत

रजनीकांत (दरबार)

Advertisment

सुपरस्टार रजनीकांत अपनी अगली तमिल फिल्म 'दरबार' में 25 वर्षो के बाद एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगे. फिल्म का शीर्षक और फर्स्ट लुक मंगलवार को जारी किया गया. रजनीकांत ने 1992 में आई तमिल फिल्म 'पांडियन' में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया था.

मुर्गदास ने ट्विटर पर फिल्म का शीर्षक और फर्स्ट लुक जारी किया. उन्होंने लिखा, "आपके सामने पेश है. दरबार में हमारे अपने थलाइवा का पहला लुक."

उन्होंने अगले साल पोंगल के दौरान फिल्म की रिलीज की पुष्टि की. सोमवार को फिल्म में मुख्य महिला का किरदार निभाने के लिए नयनतारा के नाम की घोषणा की गई थी. संतोष सिवान फिल्म में कैमरे का कार्यभार संभालेंगे जबकि अनिरुध रविचंद्र संगीत कंपोज करेंगे. वहीं श्रीकर प्रसाद संपादन का जिम्मा संभालेंगे.

बता दें कि इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नयनतारा नजर आएंगी. नयनतारा और रजनी की यह एकसाथ चौथी फिल्म है. इससे पहले दोनों ने चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी में काम किया है. फिल्म का निर्माण एलवायसीए प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है जिसने रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 का भी निर्माण किया था.

(इनपुट आईएएनएस से)

Film Darbar darbar Rajinikanth 25 years Policeman
Advertisment
Advertisment
Advertisment