/newsnation/media/post_attachments/images/2017/12/16/95-delhi.jpg)
रजनीकांत और एआर रहमान (फाइल फोटो)
मेगास्टार रजनीकांत विभिन्न शहरों का दौरा कर रहे संगीत सम्राट एआर रहमान के साथ दिल्ली में मंच साझा करेंगे। हैदराबाद, अहमदाबाद, मुंबई जैसे शहरों में प्रस्तुति के बाद रहमान 23 दिसंबर को दिल्ली में अपने टूर का समापन करेंगे।
इस टूर के अंतिम चरण में रजनीकांत विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। वह रहमान के साथ एस शंकर की एक्शन थ्रिलर '2.0' में काम कर रहे हैं।
इस टूर के प्रमोटर्स ने एजेंसी को बताया, 'एआर रहमान और रजनीकांत के बीच के कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए हमारी टीम इस जोड़ी को एक सरप्राइज के तौर पर दर्शकों के सामने ला रही है।'
रहमान के साथ जोनिता गांधी, मोहित चौहान, जावेद अली, शाशा तिरुपति, हृदय गट्टानी और हर्षदीप कौर भी इस टूर का हिस्सा हैं।
ये भी पढ़ें: छोटी ड्रेस की वजह से ट्रोल की शिकार हुईं मलाइका अरोड़ा
Source : IANS