राजनीति में आने की अटकलों के बीच पीएम मोदी के मुरीद हुए रजनीकांत

रजनीकांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता ही सेवा मिशन का पूरा समर्थन करता हूं। स्वच्छता ही देवभक्ति है।'

रजनीकांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता ही सेवा मिशन का पूरा समर्थन करता हूं। स्वच्छता ही देवभक्ति है।'

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
राजनीति में आने की अटकलों के बीच पीएम मोदी के मुरीद हुए रजनीकांत

रजनीकांत (फाईल फोटो)

इन दिनों दक्षिण भारत के दो सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन के राजनीति में आने की अटकलों ने काफी जोर पकड़ा हुआ है। हाल ही में कमल हासन और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुलाकात के कई मायने निकाले गए।

Advertisment

ऐसे में महानायक रजनीकांत और 'बाहुबली' फिल्म के डायरेक्टर एसएस.राजामौली ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का समर्थन दिया है।

रजनीकांत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'मैं सम्मानीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता ही सेवा मिशन का पूरा समर्थन करता हूं। स्वच्छता ही देवभक्ति है।'

इस सप्ताह की शुरुआत में मोदी ने इस पहल के समर्थन के लिए हस्तियों, उद्योगपतियों और मशहूर दिग्गजों को व्यक्तिगत तौर पर पत्र लिखा था।

मोदी ने महात्मा गांधी का हवाला देते हुए कहा था कि हमें स्वच्छता का अभ्यस्त होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि दो अक्टूबर को गांधी जयंती तक 'देशभर में स्वच्छता अभियानों में व्यापक भागीदारी के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें।'

और पढ़ें: 'जुड़वा-2' का टीजर रिलीज, जुड़वा सलमान खान-वरुण धवन एक साथ आए नजर

मोदी के पत्र के जवाब में राजामौली ने ट्वीट किया, 'मोदी जी, इस अद्भुत अभियान की शुरुआत करने के लिए मैं आपकी दिल से प्रशंसा करता हूं। मैं स्वच्छ भारत का हिस्सा बनने की पूरी कोशिश करूंगा।'

और पढ़ें: दिल्ली में फैशन डिजाइनर रोहित बल मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार

Source : News Nation Bureau

Rajinikanth swachhata hi seva mission
      
Advertisment