Advertisment

₹650 करोड़ के करीब पहुंची रजनीकांत की Jailer, देखिए कब-कितने कमाए...

रजनीकांत की फिल्म जेलर रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म ने हाल ही में 640 करोड़ रुपये कमाए हैं, फिल्म जल्द ही 650 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Rajinikanth-Jailer

Rajinikanth-Jailer( Photo Credit : social-media)

Advertisment

सुपरस्टार रजनीकांत स्टारर फिल्म जेलर ने धमाल मचा दिया है. इस एक्शन फिल्म ने दुनिया में अबतक ₹640 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस सुपहरिट फिल्म के जल्द ही ₹650 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. बता दें कि रिलीज के महज 26 दिनों के अंदर ही जेलर फिल्म ने ये ऐतिहासिक आंकड़ा छुआ है. इसके साथ ही ये फिल्म साल 2022 के बाद, ₹500 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली तीसरी तमिल फिल्म बन गई है. 

फिल्म व्यापार विश्लेषक मनोबाला विजयबालन ने हाल ही में ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म ब्रेकअप की सारी डिटेल लोगों के साथ शेयर की.  उन्होंने अपने पोस्ट में बताया कि रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म जेलर ने रिलीज के 26 दिनों के भीतर, सिनेमाघरों में अपने चौथे सोमवार को 2.39 करोड़ की कमाई के आंकड़ा छुआ, जिसके बाद फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 640.18 करोड़ की कमाई का मुकाम हासिल कर लिया है. बता दें कि ये फिल्म बीते 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज कर दी गई थी. 

इसके साथ ही मनोबाला विजयबालन ने बताया कि इस फिल्म के जल्द ही ₹650 करोड़ पहुंचने के आसार हैं. मनोबाला ने पोस्ट शेयर कर जेलर फिल्म की वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस की कमाई साझा की, जो कुछ इस प्रकार है...

  • सप्ताह 1 - ₹450.80 करोड़
  • सप्ताह 2 - ₹124.18 करोड़
  • सप्ताह 3 - ₹47.05 करोड़
  • सप्ताह 4, दिन 1 - ₹3.92 करोड़
  • दूसरा दिन - ₹3.11 करोड़
  • तीसरा दिन - ₹4.17 करोड़
  • चौथा दिन - ₹4.56 करोड़
  • दिन 5 - ₹2.39 करोड़
  • कुल - ₹640.18 करोड़

बता दें कि इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत के अलावा वसंत रवि, तमन्ना भाटिया, योगी बाबू, राम्या कृष्णन और विनायकन प्रमुख भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म में आपको कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार, अनुभवी मलयालम अभिनेता मोहनलाल और बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता जैकी श्रॉफ भी अहम रोल अदा करते नजर आएंगे. 

Source : News Nation Bureau

Jailer box office collection Rajinikanth film trade analyst ₹650 crore club ₹640 crore worldwide action film Jailer
Advertisment
Advertisment
Advertisment