/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/11/61-fgfg.jpg)
एक्टर रजनीकांत की काला का पोस्टर रिलीज़ (ट्विटर)
साउथ मेगास्टार रजनीकांत 'कबाली' के बाद अब बहुत जल्द अपने आगामी फिल्म 'काला करिकालन' में दमदार किरदार में नज़र आएंगे।
थलाइवा की आगामी फिल्म का एक नया शानदार पोस्टर रिलीज़ हो गया है, जिसमें कुर्सी पर कला चश्मा लगाए रजनीकांत का काफी इंटेंस लुक नज़र आ रहा है।
उनके लुक को देखकर उनके दमदार किरदार और अभिनय का अंदाजा लगाया जा सकता है। 'काला' में नाना पाटेकर भी अहम भूमिका में नज़र आएंगे।
Now that Dhanush has announced the release date of the Rajinikanth starrer #Kaala - 27 April 2018 - it is clear that #2Point0
will *not* arrive on 27 April 2018... Here’s the first look poster of #Kaala: pic.twitter.com/VVKj4eFyXf — taran adarsh (@taran_adarsh) February 10, 2018
इसके साथ ही 'किंग ऑफ़ स्टाइल' रजनीकांत की फिल्म 2.0 से नहीं टकराएगी। 'काला' 27 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
और पढ़ें: अक्षय कुमार की बढ़ी मुश्किलें, पाकिस्तान में बैन हुई 'पैडमैन'
गैंगस्टर की कहानी पर आधारित निर्देशक पा. रंजीत की तमिल फिल्म 'काला' में थलाइवा अलग अंदाज में नजर आएंगे। निर्देशक पा रंजीत रजनीकांत के साथ फिल्म 'कबाली' में भी काम कर चुके हैं। इस फिल्म में हुमा कुरैशी के साथ समुथिरकानी और अंजली पाटिल भी हैं।
इस फिल्म का निर्माण उनके दामाद और एक्टर धनुष कर रहे है।
संतोष नारायण फिल्म का म्यूजिक कंपोज करेंगे और नेशनल अवॉर्ड विनिंग एडिटर श्रीकर प्रसाद इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे। इस फिल्म में समुथिरकानी और अंजली पाटिल भी हैं।
और पढ़ें: 'हिचकी' का नया पोस्टर रिलीज़, टेंशन के बीच मुस्कुराती हुई दिखीं रानी मुख़र्जी
'2.0' में खिलाड़ी संग आएंगे नजर
रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपकमिंग मूवी '2.0' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और थलाइवा की '2.0' साल की सबसे महंगी फिल्म है।
400 करोड़ के बजट में बनी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह मूवी 400 करोड़ के बजट में बनी है। यह एशिया की सबसे महंगी फिल्म होगी। बता दें कि '2.0' साल 2010 में आई तमिल ब्लॉकबस्टर मूवी 'इथिरन' की सीक्वल है। इसमें रजनीकांत और ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
और पढ़ें: इलाज के बाद बिग बी को अस्पताल से मिली छुट्टी, फैंस के लिए लिखी कविता
Source : News Nation Bureau