/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/09/darbar-1554783233-730x455-12.jpg)
रजनीकांत (दरबार)
सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म दरबार का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के इस पोस्टर में रजनीकांत की फोटो के पीछे पुलिस की वर्दी और बंदूक नजर आ रही है. जिसे देखकर ये समझा जा सकता है कि वह इस फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका में दिखाई देंगे. दरबार के पोस्टर के रिलीज से साथ ही फिल्म के रिलीज डेट से भी परदा उठा दिया गया है. फिल्म दरबार 2020 में पोंगल पर रिलीज होगी.
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि जब किसी फिल्म में रजनीकांत पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं इससे पहले भी वह कई फिल्मों में पुलिस वाले किरदार में नजर आए हैं. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नयनतारा नजर आएंगी. नयनतारा और रजनी की यह एकसाथ चौथी फिल्म है.
Really looking forward to this film... Rajinikanth and director AR Murugadoss join hands for #Darbar... Costars Nayanthara... #Pongal2020 release... #Thalaivar167FirstLook... #DarbarFirstLook poster: pic.twitter.com/VIGOe7J69H
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2019
इससे पहले दोनों ने चंद्रमुखी, कुसेलन और शिवाजी में काम किया है. इसे मुर्गदौस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म का निर्माण एलवायसीए प्रोडक्शंस द्वारा किया जा रहा है जिसने रजनीकांत स्टारर फिल्म 2.0 का भी निर्माण किया था.