/newsnation/media/post_attachments/images/2018/11/25/rajni-3755761-835x547-m-979x450-91.jpg)
सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म 2.0 जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकल दोनों ही स्टार्स काफी उत्साहित हैं. 2.0 का बजट 600 करोड़ रुपए से ज्यादा का है. अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना तू ही रे रिलीज कर दिया है. इस गाने को रजनीकांत और एमी जैक्सन पर फिल्माया गया है. गाने को संगीत ए आर रहमान ने दिया है. दोनों ही स्टार्स फिल्म के इस गाने में रोबोट स्टाइल में डांस करते हुए दिख रहे हैं.
2.37 सेकंड के इस गाने को अब तक 3 लाख से भी ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं. गाने को अरमान मलिक और शाशा तिरुपति ने गाया है. अगर गाने की बात करे तो फिल्म का ये गाना कुछ खास नहीं लग रहा हैं. जो आपकी जुबान पर चढ़ जाए.
बता दें कि शंकर की 2010 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एंथिरन’ की सीक्वल का निर्माण ‘लाइका प्रोडक्शंस’ ने किया है. यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म 2.0 का बजट 600 करोड़ रुपये है. इसे बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. फिल्म 29 नवंबर को रिलीज होगी.
फिल्म में अक्षय विलेन की भूमिका में नजर आएंगे,यह दक्षिणी फिल्म जगत में उनके करियर की पहली फिल्म है. अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा था कि "यह एक बहुत चुनौतीपूर्ण भूमिका थी. इसके लिए लगभग 4 घंटे का मेकअप करने की जरूरत थी और दूसरा डेढ़ घंटा इसे छुटाने में लगता था. मैंने अपने पूरे करियर में इतना सारा मेकअप नहीं किया."
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us