हिमालय यात्रा पर निकले रजनीकांत, कहा- खुद को महसूस करने आया हूं

रजनीकांत हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और जम्मू की शिव गुफा की यात्रा के बाद ऋषिकेष पहुंचे हैं।

रजनीकांत हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और जम्मू की शिव गुफा की यात्रा के बाद ऋषिकेष पहुंचे हैं।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
हिमालय यात्रा पर निकले रजनीकांत, कहा- खुद को महसूस करने आया हूं

रजनीकांत (फाइल फोटो)

मेगास्टार रजनीकांत इन दिनों हिमालय की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अभी एक पूर्णकालिक राजनेता नहीं बने हैं और उनकी इस आध्यात्मिक यात्रा का उद्देश्य खुद को महसूस करना है।

Advertisment

रजनीकांत ने कहा, 'मैं अभी पूर्णकालिक राजनीतिज्ञ नहीं बना हूं। मैंने अपनी पार्टी की घोषणा नहीं की है। मैं अभी राजनीति पर कोई बात नहीं करना चाहता।'

वह कुछ दिन यहां रहकर ध्यान करेंगे। रजनीकांत घोषणा की है कि तमिलनाडु की राजनीति के खालीपन को भरने के लिए वह राजनीति में आए हैं।

ये भी पढ़ें: 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की शूटिंग कर रहे अमिताभ बच्चन पड़े बीमार

रजनीकांत हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला और जम्मू की शिव गुफा की यात्रा के बाद यहां पहुंचे हैं।

उन्होंने कहा कि वह आध्यात्मिक यात्रा पर हिमालय आए हैं। इसका उनकी राजनीतिक पार्टी शुरू करने के साथ कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह पहली बार नहीं है। मैं यहां कई बार आ चुका हूं। खुद को महसूस करना ही आध्यात्मिकता है।'

ये भी पढ़ें: घर-ऑफिस में गुड लक के लिए क्यों रखते हैं लाफिंग बुद्धा?

Source : IANS

Rajinikanth
      
Advertisment